WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Notification for 5950 Posts जल्द जारी होगी विज्ञप्ति

By News2Know Staff

Follow Us

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Notification for 5950 Rajasthan School Lecturer Posts: RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2021, RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2022, Rajasthan 1st Grade School Lecturer Recruitment 2022, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अगले महीने में आरपीएससी फर्स्ट ग्रैड भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजस्थान फर्स्ट ग्रेड स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन 5950 पदों के लिए जारी किया गया है. आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी एसएसओ आईडी के माध्यम से 5 मई से 4 जून 2022 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड भर्ती 2022 की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क सहित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है.

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2022

राजस्थान सरकार ने अपने बजट सत्र में शिक्षा विभाग में कुल 60,000 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की थी. इसके लिए 31,000 पदों पर REET Bharti 2021 करवाई जा चुकी है. अब बाकी बचे 29,000 पदों में से 6000 आरपीएससी फर्स्ट ग्रैड लेक्चरर के पदों पर जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी.

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Vacancy Details

आरपीएससी फर्स्ट ग्रैड भर्ती 2022 के 5950 पदों के लिए नोटिफिकेशन अगले महीने जारी किया जा सकता है. वर्तमान में फर्स्ट ग्रैड लेक्चरर हेतु सीधी भर्ती के लिए 28752 पद है जिनमें से 21843 पदों पर शिक्षक कार्यरत है. बाकी बचे 6909 पद रिक्त है. राज्य सरकार ने अपने बजट घोषणा में फर्स्ट ग्रैड टीचर के 6000 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. हम आपको राजस्थान फर्स्ट ग्रैड भर्ती 2022 के लिए अलग अलग विषय के लिए कितने पद निर्धारित किये जाएंगे, योग्यता, आयु सीमा, एग्जाम पैटर्न और सेलेबस आदि की जानकारी देंगे.

RPSC First Grade Bharti 2022 में संभावित पदों की संख्या-

  1. हिन्दी: 1462 पद
  2. इतिहास: 807 पद
  3. राजनीति विज्ञान: 1196 पद
  4. भूगोल: 793 पद
  5. वाणिज्य: 130 पद
  6. अंग्रेजी: 272 पद
  7. संस्कृत: 194 पद
  8. कृषि विज्ञान: 280 पद
  9. जीव विज्ञान: 162 पद
  10. रसायन विज्ञान: 122 पद
  11. भौतिक विज्ञान: 82 पद
  12. गृह विज्ञान: 22 पद
  13. गणित: 65 पद
  14. अर्थशास्त्र: 62 पद
  15. समाजशास्त्र: 13 पद
  16. लोक प्रशासन: 09 पद
  17. चित्रकला: 140 पद
  18. शारीरिक दक्षता: 112 पद
  19. उर्दू: 40 पद
  20. पंजाबी: 15 पद
  21. संगीत: 12 पद

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Age Limit

आरपीससी फर्स्ट ग्रैड टीचर भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Education Qualification

RPSC 1st Grade School Lecturer Bharti 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Ed (शिक्षा स्नातक) के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री (Master’s Degree) या उसके समतुल्य कोई भी शैक्षणिक अर्हता होनी चाहिए. चित्रकला के पदों के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से चित्रकला में या समतुल्य परीक्षा में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में चित्रकला में शिक्षण का 5 साल के अनुभव के साथ स्नातक होना चाहिए.

नोट:- यदि कोई अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष में प्रवेशित हुआ हो या होने वाला हो, वह अभ्यर्थी भी 1st grade school lecturer vacancy के पदों के लिए आवेदन कर सकता है बशर्तें अभ्यर्थी को आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा से पहले शैक्षणिक योग्यता हासिल करने का सबूत देना होगा.

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Application Fee

  • सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपये
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु : 250 रुपये
  • निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु : 150 रुपये
  • टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदकों हेतु : 150 रुपये

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Syllabus & Exam Pattern

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में 450 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के दो प्रश्न पत्र हल करने होंगे जिसमें से पहला पेपर 150 अंकों का होगा और दूसरा पेपर 300 अंकों का होगा. प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है.

  • लिखित परीक्षा में 450 अंकों के बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे.
  • 450 अंकों के दो पेपर जिनमें पेपर-1 150 अंकों का जबकि पेपर-2 300 अंकों का होगा.
  • पेपर-1 के लिए समय 90 मिनट का होगा, जबकि पेपर-2 के लिए समय तीन घंटे का रहेगा.
  • दोनों प्रश्न पत्रों में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे.
  • दोनों प्रश्न पत्रों के विषय और उनके लिए निर्धारित अंक नीचे दी गई टेबल में दर्शाये गए है.

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Exam Pattern Paper 1st

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2022 पहले पेपर में 150 अंकों के 75 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आएंगे. पहला पेपर हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा. प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक (1/3) अंक काट लिए जाएंगे.

Subject (Topic)No. of QuestionsTotal Marks
History of Rajasthan & Indian
History with Special Emphasis on
the Indian National Movement
1530
Mental Ability Test, Statistics (Secondary Level),
Mathematics (Secondary Level), Language
Ability Test (Hindi, English)
2040
General Science, Indian Polity,
Rajasthan Geography
1530
Educational Management, Educational
Scenario in Rajasthan, Right to
Education Act, 2009
1530
Current Affairs1020
Total75150

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Exam Pattern Paper 2nd

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2022 द्वितीय प्रश्न पत्र में 300 अंकों के कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक (एक तिहाई) अंक काट लिए जाएंगे.

Subject (Topic)No. of QuestionsTotal Marks
Knowledge of Concerned Subject
(Senior Secondary Level)
55110
Knowledge of Concerned Subject
(Graduation Level)
55110
Knowledge of Concerned
Subject (Post-Graduation Level)
1020
Educational Psychology, Pedagogy,
Teaching Learning Material,
Use of Computers and Information
Technology in Teaching Learning
3060
Total150150

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Selection Process

आरपीससी फर्स्ट ग्रैड स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, परीक्षा के बाद cut off marks और फाइनल मेरिट लिस्ट निकलेगी. जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का personal interview होने के बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा.

  • Written Exam
  • Cut Off Marks & Final Marks
  • Personal Interview
  • Document Verification

How to Apply RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022

RPSC 1st Grade Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग द्वारा भर्ती विज्ञापन जारी होने के बाद शुरू किये जाएंगे. संभावित है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग जल्द ही RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2022 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करेगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आपको Apply Online करने का सीधा लिंक यहाँ उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Important Date & Links

Starting RPSC 1st Grade
Teacher Bharti 2021 Form
5 May 2022
Last Date For RPSC 1st
Grade Teacher Bharti 2021
4 June 2022
Apply OnlineClick Here
SyllabusComing Soon
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Notification कब जारी होगा?

राजस्थान फर्स्ट ग्रैड टीचर रीक्रूटमेंट 2022 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 का नोटिफिकेशन कितने पदों के लिए जारी होगा?

आरपीएससी फर्स्ट ग्रैड भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन 5950 पदों के लिए जारी किया गया है.

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Tags

Share This Article
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now