WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

VMOU RSCIT Result 28 November 2021 VMOU RKCL Result Check Here Link rkcl.vmou.ac.in

By News2Know Staff

Follow Us

VMOU RSCIT Result 28 November 2021 VMOU RKCL Result Check Here Link: RSCIT Result 28 November 2021 Check Name Wise, RKCL RSCIT Result 2021 Check Roll Number Name Wise RSCIT Mark Sheet rkcl.cmou.ac.in राजस्थान आरएससीआईटी एग्जाम 28 नवंबर 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) आरएससीआईटी परीक्षा 28 नवंबर 2021 का रिजल्ट 23 नवंबर 2021 को जारी कर दिया है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से आप अपना रोल नंबर या नाम वाइज़ रिजल्ट देख सकते है.

वीएमओयू आरएससीआईटी एग्जाम 28 नवंबर 2021 को दोपहर 12.00 बजे से 1.00 बजे तक आयोजित करवाया गया था. इसके कुछ समय बाद ही ऑफिसियल आंसर की भी जारी कर गई थी. अब आज 23 नवंबर 2021 को आरएससीआईटी का रिजल्ट आरकेसीएल की आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है. राजस्थान आरएससीआईटी रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

VMOU RSCIT Result 28 November 2021

rkcl.vmou.ac.in आरएससीआईटी रिजल्ट 2021 आरएससीआईटी एग्जाम 28 नवंबर 2021 की आंसार की जारी कर दी गई थी. जिसके बाद परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार था. आरएससीआईटी एग्जाम 28 नवंबर 2021 का पेपर दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक आयोजित करवाया गया था. वीएमओयू द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 35 प्रश्न आते है जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होता है. इसके अलावा 30 अंकों का प्रैक्टिकल होता है. कुल 100 अंकों के आरएससीआईटी कोर्स में अभ्यर्थी को 40% अंक हासिल करना आवेश्यक होता है.

आरएससीआईटी 28 नवंबर 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से आप अपना रिजल्ट नाम वाइज़ और रोल नंबर से चेक कर सकते है. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाईट पर आरकेसीएल आरएससीआईटी रिजल्ट जारी किया गया है.

How to Check RSCIT Result 2021 Name Wise

राजस्थान आरएससीआईटी रिजल्ट 2021 नेम वाइज़ कैसे चेक करें? वीएमओयू ने 23 नवंबर 2021 को आरएससीआईटी एग्जाम रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है. हम आपको इस आर्टिकल में अपने नाम द्वारा आरएससीआईटी रिजल्ट 2021 देखने का प्रोसेस बताएंगे. यदि कोई परीक्षार्थी अपना रोल नंबर भूल गए है तो वे इस प्रोसेस से अपने नाम द्वारा भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

  • सर्वप्रथम आरएससीआईटी की आधिकारिक वेबसाईट rkcl.vmou.ac.in पर जाएं।
  • वहां 28 नवंबर 2021 के सामने ‘रिजल्ट देखें’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी अपने जिले का चयन करें।
  • फिर नीचे सर्च बाई नेम पर क्लिक करें और अपना नाम व जन्म तिथि डालें।
  • फिर View बटन पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर आरएससीआईटी का रिजल्ट दिखने लगेगा जिसे आप प्रिन्ट करवा सकते है।

How to Check VMOU RSCIT Result 28 November 2021

आरएससीआईटी रिजल्ट 2021 कैसे चेक करें? वीएमओयू ने 23 नवंबर 2021 को आरएससीआईटी एग्जाम रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है. हम आपको यहां rscit result 2021 चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे रहे है, जिसके द्वारा आप अपना रोल नंबर डालकर या अपने नाम द्वारा भी रिजल्ट चेक कर सकते है-

  • सर्वप्रथम आरएससीआईटी की आधिकारिक वेबसाईट rkcl.vmou.ac.in पर जाएं।
  • वहां 28 नवंबर 2021 के सामने ‘रिजल्ट देखें’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी अपने जिले का चयन करें।
  • फिर नीचे चेक बाइ रोल नंबर अथवा सर्च बाई नेम पर क्लिक करें।
  • फिर अपना रोल नंबर अथवा अपना नाम व जन्म तिथि डालें।
  • फिर View बटन पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर आरएससीआईटी का रिजल्ट दिखने लगेगा जिसे आप प्रिन्ट करवा सकते है।

VMOU RSCIT Result 28 November 2021 Important Links

RSCIT Result Release Date23 December 2021
Check RSCIT Result 2021 by NameClick Here
Check RSCIT Result 2021 by Roll NumberClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram/WhatsApp GroupClick Here

How to check RSCIT Result 28 November 2021?

आरएससीआईटी रिजल्ट 28 नवंबर 2021 चेक करने का प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

RSCIT Result 28 November 2021 नेम वैसे कैसे चेक करें?

वीएमओयू आरएससीआईटी रिजल्ट 2021 नेम वाइज़ चेक करने का प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया हुआ है।

What is the offical website of RSCIT Rajasthan?

The official website for VMOU RSCIT is rkcl.vmou.ac.in

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Tags

Share This Article
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now