Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Syllabus & Exam Pattern in Hindi

By N2K Staff

Follow Us

Rajasthan Police Constable Syllabus 2021 Rajashtan Police Constable Exam Pattern 2021, Rajasthan Police Constable Exam Date राजस्थान सरकार ने 2021-22 में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए 10 नवंबर 2021 से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए परीक्षा 13,14,15 एवं 16 मई 2022 को आयोजित की जाएगी तथा एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए है.

इस पोस्ट में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सेलेबस 2021 (Rajasthan Police Constable Syllabus 2021) की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। इसके अलावा राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 एक्जाम पैटर्न (Rajasthan Police Constable Exam Pattern 2021) भी दिया गया है जिसमें पुलिस कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा के प्रश्नों और अंकों का वितरण बताया गया है।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 Eligibility

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी की योग्यता के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या 12 वीं अथवा 10+2 कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आरएसी बटालियन के लिए योग्यता के तौर पर अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं पुलिस टेलीकॉम के पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित/कंप्युटर के साथ विज्ञान वर्ग में सीनियर सेकेंडरी या 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

नोट: कांस्टेबल ड्राइवर के पदों की अतिरिक्त योग्यता के तौर पर आवेदक के पास विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक से न्यूनतम एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई ड्राइविंग लाईसेन्स (LMV / HMV) होना आवश्यक है।

जो अभ्यर्थी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की निर्धारित परीक्षा मे अध्ययनरत है वे भी इस भार्थी हेतु आवेदन कर सकते है। परंतु उन्हे शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र अथवा अंक तालिका प्रस्तुत करना आवश्यक है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने की स्थिति में अभ्यर्थी को शारीरिक मापतौल से वंचित कर दिया जाएगा।

Rajasthan Police Constable Exam Pattern 2021 in Hindi

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा अर्थात् 150 प्रश्नों के लिए 150 अंक निर्धारित किये गए है। परीक्षा की समयावधि 2 घंटे की होगी। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 25% अंक यानि 1/4 अंक काट लिया जाएगा। परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में ओ. एम. आर. पर आधारित होगी।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा की विस्तृत जानकारी –

PartSubject

Questions

Marks
Part-1विवेचना और तार्किक योग्यता तथा बेसिक कम्प्यूटर6060
Part-2सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, समसामयिक विषय (Current Affairs)3535
Part-3महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध और उनसे संबंधित कानूनी प्रावधान/नियमों की जानकारी1010
Part-4राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति, आर्थिक स्थिति इत्यादि।4545
 Total150150

Rajasthan Police Constable Exam Pattern 2021

  • लिखित परीक्षा (OMR based Written Test)
  • शारीरिक मापतौल (Physical Efficiency Test)
  • मेडिकल टेस्ट (Medical Test)
  • डॉक्यूमेंट सत्यापन (Document Verification)
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Marks Distribution

Exam TypeMarks CT/GDCT/Driver
Written Test150150
Physical Efficiency Test3020
Proficiency TestNot
Applicable
30
Special Qualification
(N.C.C., Home Guard)
20Not Applicable
Total Marks200200

Rajasthan Police Constable Syllabus 2021

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 (Rajasthan Police Constable Bharti 2021) में सेलेबस के अंतर्गत पेपर के चार भाग होंगे। Rajasthan Police Constable Syllabus 2021 में भाग-1 में विवेचना एवं तार्किक योग्यता(Reasoning) तथा कंप्युटर की सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र के भाग-2 में सामान्य ज्ञान (General Knowledge), सामान्य विज्ञान (General Science), सामाजिक विज्ञान (Social Study) और समसामयिक विषयों (Current Affairs) के प्रश्न आएंगे।

भाग-3 में महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधानों/नियमों से संबंधित प्रश्न आएंगे। वहीं पेपर के भाग-4 में राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति और आर्थिक स्थिति से संबंधित प्रश्न आएंगे।

Rajasthan Police Constable Syllabus 2021 in Hindi PDF Download

Rajasthan Police Constable Syllabus 2021 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 का ऑफिसियल सेलेबस राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। हमारी टीम आपको Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 का विस्तृत Syllabus उपलब्ध करवा रहा है। जिसमें प्रश्न पत्र के सभी भागों का अलग अलग विस्तृत सेलेबस PDF के रूप में उपलब्ध करवाया जा रहा है। Rajasthan Police Constable Syllabus 2021 pdf in Hindi Download पुलिस कांस्टेबल सेलेबस आप पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। आगे आपको Rajasthan Police Constable 2021 का विस्तृत सेलेबस बताया जा रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here

Rajasthan Police Constable Syllabus 2021 Topic Wise

Part-1:-

तार्किक विवेचना (Reasoning)

  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  • मौखिक & गैर-मौखिक तर्क (Verbal & Non-Verbal Reasoning)
  • डेटा इन्टर्प्रिटैशन (Data Interpretation)
  • तार्किक विचार (Logical Reasoning)
  • अरिथमेटिक रीजनिंग (Arithmetic Reasoning)

सामान्य कंप्यूटर जानकारी (Computer)

  • हार्डवेयर
  • सॉफ्टवेयर
  • नेटवर्किंग सिस्टम
  • प्रोसेसर डिजाइन
  • नंबर सिस्टम
  • मेमोरी
  • कंप्यूटर के मूल तत्व
  • आधारभूत डाटा स्ट्रक्चर का प्रयोग
  • इंटरनेट
  • प्रोग्रामिंग

Part-2:-

सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, समाजिक विज्ञान

  • भूगोल (Geography)
  • वातावरण (Environment)
  • भारतीय संसद (Indian Parliament)
  • भारतीय संस्कृति (Indian Culture)
  • भारतीय इतिहास (Indian History)
  • विश्व में आविष्कार (Inventions in the World)
  • भारतीय राजनीति (Indian Politics)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • वनस्पति विज्ञान (Botany)
  • प्राणि विज्ञान (Zoology)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • भौतिक विज्ञान (Physics
  • पृथ्वी विज्ञान (Earth sciences)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान( Chemistry)
  • जीवविज्ञान (Biology)
  • सामाजिक विज्ञान (Social science)
  • व्यावहारिक विज्ञान (Behavioral sciences)
  • अनुप्रयुक्त विज्ञान (Applied sciences)
  • खेल (Sports)

Part-3:-

महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराधों के बारे में कानून और प्रावधानों की जानकारी

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के बारे में जागरूकता, अपराधों को रोकने के लिए कानूनी प्रावधान/नियम और सुरक्षा उपाय

Rajasthan Police Constable Syllabus 2021 in Hindi PDF Download: Click Here

Part-4:-

राजस्थान का इतिहास, , कला, संस्कृति, भूगोल, राजनीति

  • राजस्थान की सामान्य जानकारी
  • प्रमुख राजवंश (Dynasty)
  • राजस्थान के इतिहास में प्रमुख स्थल
  • प्रशासन और राजस्व प्रणाली
  • सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे
  • राजस्थान कला और संस्कृति (Art & Culture)
  • स्वतंत्रता आंदोलन (Freedom Movements)
  • राजनीतिक जागृति और एकीकरण
  • वास्तुकला की प्रमुख विशेषताएं – किले और स्मारक, कला, पेंटिंग और हस्तशिल्प
  • लोक नृत्य, साहित्य और राजस्थान की कला
  • स्थानीय बोलियाँ (Languages)
  • त्यौहार, मेले, लोक संगीत, राजस्थान संस्कृति, परंपराएँ और विरासत
  • राजस्थान के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल, धार्मिक आंदोलन
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

राजस्थान की आर्थिक स्थिति

अर्थव्यवस्था का विस्तृत अवलोकन, विकास और योजनाएं, कृषि क्षेत्र, औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के मुद्दे, संसाधन, प्रमुख विकास परियोजनाएं, सरकारी कल्याणकारी योजनाएं, महिलाएं, बच्चे, बूढ़े लोग, अल्पसंख्यक, विकलांग व्यक्ति, निराश्रित, किसान और मजदूर।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here

TAGGED:
Share This Article