WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC RAS Mains Syllabus 2021 New Exam Pattern PDF in Hindi

By News2Know Staff

Follow Us

RPSC RAS Mains Syllabus 2021: RAS Mains Syllabus 2021 PDF Download in Hindi राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आज RAS Mains 2021 के लिए नवीनतम Syllabus और Exam Pattern अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दिया है. हाल ही में RPSC ने RAS Pre 2021 का रिजल्ट जारी किया है. जिन अभ्यर्थियों का RAS Pre 2021 में चयन हो गया है वे RAS Mains 2021 की तैयारी में लग गए होंगे. इसलिए आज हम आपको RAS Mains 2021 का Latest Syllabus और Exam Pattern बताएंगे. हम RPSC RAS Bharti Syllabus and Exam Pattern 2021 हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध करवाएंगे. हम आपको RAS Mains Syllabus 2021 pdf Download करने का भी लिंक उपलब्ध करवाएंगे. RAS Mains 2021 का आयोजन अगले साल 2022 में फरवरी माह में करवाया जा सकता है.

RPSC RAS Mains Syllabus and Exam Pattern 2021

RPSC RAS Mains Syllabus and Exam Pattern 2021 आरपीएससी आरएएस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होता है. RPSC RAS Pre 2021 का रिजल्ट 19 नवंबर को जारी कर दिया गया था. अब RAS Mains 2021 की परीक्षा फरवरी 2022 में होने की संभावना है जिसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने Syllabus और Exam Pattern जारी कर दिया है. हम आपको RPSC द्वारा जारी आधिकारिक Hindi और English दोनों Syllabus PDF डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करवा रहे है.

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

RPSC RAS Mains Exam Pattern 2021

RPSC RAS Exam Pattern 2021 आरएएस भर्ती 2021 का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है –

  • आरएएस भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल किये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या, उस वर्ष की कुल रिक्तियों की संख्या का 15 गुण होगी.
  • आरएएस मुख्य परीक्षा में चार प्रश्न-पत्र होंगे जो वर्णात्मक/विश्लेषणात्मक प्रकृति के होंग. इन प्रश्न-पत्रों में संक्षिप्त, माध्यम और दीर्घ उत्तर वाले और वर्णात्मक प्रकार के प्रश्नों का समावेश किया जाएगा. सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी का स्तर सीनियर सेकेंडरी स्तर का होगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित है.
प्रश्न पत्रप्रश्न पत्र विषयअंकसमय
1 सामान्य अध्ययन- 12003 घंटे
2 सामान्य अध्ययन- 2 2003 घंटे
3 सामान्य अध्ययन- 3 2003 घंटे
4 सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी2003 घंटे

RPSC RAS Mains Syllabus 2021

RPSC RAS Bharti की मुख्य परीक्षा में चार प्रश्न पत्र होते है, इनमें पहले तीन पेपर सामान्य अध्ययन के होते है तथा 4th पेपर सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी का होता है. चारों प्रश्न पत्रों का Syllabus इस प्रकार है.-

प्रश्न पत्र- 1 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन)

इकाई- 1:- इतिहास

खंड-अ: राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और धरोहर-

  • प्रागैतिहासिक काल से 18वीं शताब्दी के अवसान तक राजस्थान के इतिहास के प्रमुख युगांतकारी घटनाएं, महत्वपूर्ण राजवंश, उनकी प्रशासनिक एवं राजस्व व्यवस्था.
  • 19वीं-20वीं शताब्दी की प्रमुख घटनाएं: किसान एवं जनजाति आंदोलन, राजनीति जागृति, स्वतंत्रता संग्राम और एकीकरण.
  • राजस्थान की धरोहर: प्रदर्शन व ललित कलाएं, हस्तशिल्प व वास्तुशिल्प, राजस्थान में विश्व विरासत के प्रमुख स्थल और राजस्थान में पर्यटन, मेले, पर्व, लोक संगीत व लोक नृत्य.
  • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियाँ एवं राजस्थान की बोलियाँ.
  • राजस्थान के संत, लोक देवता एवं महत्वपूर्ण विभूतियाँ.

खंड-ब: भारतीय इतिहास एवं संस्कृति

  • भारतीय धरोहर: सिंधु सभ्यता से लेकर ब्रिटिश काल तक के भारत की ललित कलाएं, प्रदर्शन कलाएं, वास्तुकला एवं साहित्य.
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के धार्मिक आंदोलन और धर्म दर्शन.
  • 19वीं शताब्दी के प्रारंभ से 1965 ईस्वी तक आधुनिक भारत का इतिहास: महत्वपूर्ण घटनाक्रम, व्यक्तित्व और मुद्दे.
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन- इसके विभिन्न चरण एवं धाराएं, प्रमुख योगदानकर्ता और देश के भिन्न-भिन्न भागों से योगदान.
  • 19वीं तथा 20वीं शताब्दी में सामाजिक-धार्मिक सुधार आंदोलन.
  • स्वातंत्र्योत्तर सुदृढ़ीकरण और पुनर्गठन- देशी रियासतों का विलय तथा राज्यों का भाषायी आधार पर पुनर्गठन.

खंड-स: आधुनिक विश्व का इतिहास (1950 ईस्वी तक)

  • पुनर्जागरण व धर्म सुधार.
  • अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम, फ्रांसीसी क्रांति 1789 ईस्वी व औद्योगिक क्रांति.
  • एशिया व अफ्रीका में साम्राज्यवाद और उपनिवेशवाद.
  • विश्वयुद्धों का प्रभाव.

इकाई- 2:- अर्थव्यवस्था

खंड-अ: भारतीय अर्थव्यवस्था

  • कृषि- भारतीय कृषि में वृद्धि एवं उत्पादकता की प्रवृतियाँ. खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र और खाद्य प्रबंधन. कृषिगत सुधार और चुनौतियाँ.
  • औद्योगिक क्षेत्र की प्रवृतियाँ- औद्योगिक नीति एवं औद्योगिक वित्त. उदारीकरण, वैश्वीकरण, निजीकरण और आर्थिक सुधार. अवसंरचना और आर्थिक वृद्धि.
  • स्फीति, कीमतें और मांग/आपूर्ति प्रबंधन.
  • केंद्र-राज्य वित्तीय संबंध और नवीनतम वित्त आयोग. राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम और भारत में राजकोषीय सुधार.
  • बजटीय प्रवृतियाँ और राजकोषीय नीति. भारत में कर सुधार. अनुदान- नकद हस्तानान्तरण और अन्य संबंधित मुद्दे. राजस्व और व्यय की प्रवृतियाँ.
  • आर्थिक गतिविधियों में सरकार की भूमिका. निजी, सार्वजनिक और मेरिट वस्तुएं.
  • सामाजिक क्षेत्र- गरीबी, बेरोजगारी और असमानता. स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा नीति. प्रभावी नियामक की समस्या. आर्थिक विकास में राज्य की भूमिका को पुनर्भाषित करना और रोजगार उन्मुख वृद्धि व्यूह रचना.

खंड-ब: वैश्विक अर्थव्यवस्था

  • वैश्विक आर्थिक मुद्दे और प्रवृतियाँ: विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व व्यापार संगठन की भूमिका.
  • सतत् विकास एवं जलवायु परिवर्तन.

खंड-स: राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • कृषि परिदृश्य- उत्पादन एवं उत्पादकता. जल संसाधन और सिंचाई. कृषि विपणन. डेयरी एवं पशुपालन.
  • ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण अवसंरचना. पंचायती राज और राज्य वित्त आयोग.
  • औद्योगिक विकास का संस्थागत ढांचा. औद्योगिक वृद्धि और नवप्रवृतियाँ. खादी और ग्रामोद्योग.
  • अवसंरचना विकास- विद्युत और परिवहन. अवसंरचना में निजी विनियोग और सार्वजनिक-निजी सहभागिता परियोजनाएं- दृष्टिकोण और संभावनाएं.
  • राजस्थान की प्रमुख विकास परियोजनाएं. राज्य बजट और राजकोषीय प्रबंधन- मुद्दे और चुनौतियाँ.
  • राजस्थान की आर्थिक कल्याण योजनाएं. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण.
  • बुनियादी सामाजिक सेवाएं- शिक्षा व स्वास्थ्य. गरीबी, बेरोजगारी और सतत् विकास लक्ष्य.

इकाई- 3:- समाजशास्त्र, प्रबंधन, लेखांकन एवं अंकेक्षण

खंड-अ: समाजशास्त्र

  • भारत में समजशास्त्रीय विचारों का विकास
  • भारतीय समाज में जाति और वर्ग: प्रकृति, उद्भव, प्रकार्य और चुनौतीयां.
  • परिवर्तन की प्रक्रियाएं: संस्कृतिकरण, पश्चिमीकरण, लौकिकीकरण, भूमंडलीकरण.
  • भारतीय समाज के समक्ष चुनौतियाँ: दहेज, तलाक एवं बाल विवाह के मुद्दे, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, निर्धनता, बेरोजगारी, मादक पदार्थ व्यसन, कमजोर तबके विशेषकर दलित, वृद्ध और दिव्यंगजन.
  • राजस्थान में जनजातीय समुदाय: भील, मीणा, गरासिया- समस्याएं व कल्याण.

खंड-ब: प्रबंधन

  • विपणन की अधिनिक अवधारणा, विपणन मिश्रण- उत्पाद, मूल्य, स्थान और संवर्धन, आपूर्ति शृंखला प्रबंधन, प्रचालन तंत्र, e-वाणिज्य, e-विपणन, व्यवसाय तथा निगम आचारनीति.
  • धन के अधिकतमकरण की अवधारणा, वित्त के स्त्रोत- अल्पकालीन तथा दीर्घकालीन, पूंजी संरचना, पूंजी की लागत, लाभों का विभाजन, बैंकिंग एवं गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान, शेयर बाजार, बहुराष्ट्रीय कंपनियां, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश, विदेशी संस्थागत निवेश.
  • नेतृत्व के सिद्धांत तथा शैलियाँ, समूह व्यवहार, व्यक्तिगत व्यवहार, अभिवृत्ति, मूल्य, टीम निर्माण, अभिप्रेरणा के सिद्धांत, संघर्ष-प्रबंधन, समय-प्रबंधन, तनाव-प्रबंधन, प्रशिक्षण, विकास तथा आकलन प्रणाली.
  • उद्यमिता- उद्भवन, स्टार्टअप्स, यूनिकॉर्न, उद्यम पूंजी, ऐन्जल निवेशक.
  • अत्यावश्यक सेवाओं का प्रबंधन- शिक्षा प्रबंधन, हेल्थकेयर तथा वेलनेस, पर्यटन तथा आतिथ्य प्रबंधन.

खंड-स: लेखांकन एवं अंकेक्षण

  • लेखांकन की दोहरा लेखा प्रणाली का सामान्य ज्ञान, वित्तीय विवरण विश्लेषण की तकनीकें, उत्तरदायित्व और सामान्य लेखांकन.
  • अंकेक्षण का अर्थ एवं उद्देश्य, सामाजिक, निष्पत्ति एवं दक्षता अंकेक्षण, सरकारी अंकेक्षण की प्रारम्भिक जानकारी.
  • निष्पादन बजट एवं शून्य आधारित बजट की सामान्य जानकारी.

प्रश्न पत्र- 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन)

RPSC RAS Mains Syllabus 2021 का विस्तृत सेलेबस राजस्थान लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाईट पर जारी किया गया है जिसका डायरेक्ट PDF in Hindi और English में नीचे दिया गया है जहां से सीधे जाकर pdf download कर सकते है.

प्रश्न पत्र- 3 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन)

RPSC RAS Mains Syllabus 2021 का विस्तृत सेलेबस राजस्थान लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाईट पर जारी किया गया है जिसका डायरेक्ट PDF in Hindi और English में नीचे दिया गया है जहां से सीधे जाकर pdf download कर सकते है.

प्रश्न पत्र- 4 (सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी)

RPSC RAS Mains Syllabus 2021 का विस्तृत सेलेबस राजस्थान लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाईट पर जारी किया गया है जिसका डायरेक्ट PDF in Hindi और English में नीचे दिया गया है जहां से सीधे जाकर pdf download कर सकते है.

RPSC RAS 2021 Important Links

RPSC RAS Mains Syllabus & Exam Pattern
(Hindi)
Click Here
RPSC RAS Mains Syllabus & Exam Pattern
(English)
Click Here
Scheme RPSC RAS Mains ExamClick Here
RPSC RAS 2021 NotificaitonClick Here
Official WebsiteClick Here

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Tags

Share This Article
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now