Rajasthan Police Constable Bharti 2021 परीक्षा तिथि घोषित

By N2K Staff

Follow Us

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 के 4588 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Rajasthan Police Constable Exam Date 2021 Rajasthan Police Constable Bharti 2021 के 4438 पदों के लिए 10 नवंबर से 03 दिसम्बर 2021 तक आवेदन भरवाए गए थे. Rajasthan Police Constable Exam Date घोषित कर दी गई है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए परीक्षा 25, 26 और 27 जनवरी 2022 को आयोजित करवाई जाएगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाईट विज़िट करते रहें.

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Details

आगामी 2 वर्षों के दौरान राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती निकली जानी है। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसमें 2021-22 के दौरान राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती होनी है। तत्पश्चात 2022-23 में पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती होगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021-22 के लिए गृह विभाग ने स्टैन्डींग ऑर्डर जारी कर दिया है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर 2021 से 3 दिसम्बर 2021 तक भरे जाएंगे।

Post NameTotal Posts
Constable GD4161
Non TSP – 3536
TSP – 625
Constable Driver 100
Constable Telecom154
Constable Band23

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Education Qualifications

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 शैक्षणिक योग्यता

  • जिला पुलिस: मान्यता प्राप्त स्कूल/परीक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या 12 वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
  • आरएसी/एमबीसी बटालियन बैंड सहित: मान्यता प्राप्त बोर्ड/ स्कूल से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण।
  • पुलिस टेलीकॉम: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित/कंप्युटर के साथ विज्ञान में सीनियर सेकेंडरी या 12 वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
  • कांस्टेबल ड्राइवर के पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास अतिरिक्त पात्रता के रूप में विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक से न्यूनतम एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थायी ड्राइविंग लाईसेन्स (LMV या HMV) होना अनिवार्य है।

Note: जो अभ्यर्थी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की निर्धारित परीक्षा में अध्यानरत है, वे भी इस भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते है बशर्ते कि शारीरिक दक्षता टेस्ट के दौरान न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उत्तीर्ण होने का मूल प्रमाण पत्र/ अंक तालिका प्रस्तुत करना आवश्यक है।

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Age Limit

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि कांस्टेबल ड्राइवर के लिए अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के पुरुष आवेदकों और सामान्य वर्ग की महिला आवेदकों को आयु में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट छूट दी गई है जबकि आरक्षित वर्ग की महिला आवेदकों को 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की गई है। भूतपूर्व सैनिक के लिए अधिकतम आयुसीमा 42 वर्ष रखी गई है। अधिक जानकारी की लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

Rajasthan Police Cosntable Bharti 2021 Physical Eligibility

Non-TSP

Male

  • Height: 168 cm
  • Chest: बिना फुलाये 81 cm, फुलाने पर 86 cm

Female

  • Height: 152 cm
  • Weight: 47.5 Kg

For Saharia of District Baran

Male

  • Height: 160 cm
  • Chest: बिना फुलाये 74 cm, फुलाने पर 79 cm

Female

  • Height: 145 cm
  • Wight: 43 kg

Selection Process for Rajasthan Police Constable Vacancy 2021

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिज़िकल एबिलिटी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। सभी जिलों के लिए अलग अलग मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। चूंकि अलग अलग जिलों के लिए अलग अलग पेपर बनाए जाएंगे इसलिए मेरिट भी सभी जिलों के लिए अलग बनेगी।

Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट
Exam TypeMarks CT/GDCT/Driver
Written Test150150
Physical Efficiency Test3020
Proficiency TestNot
Applicable
30
Special Qualification
(N.C.C., Home Guard)
20Not Applicable
Total Marks200200

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 Syllabus & Exam Pattern

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 परीक्षा में कुल 150 अंकों के लिए कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 25 प्रतिशत अंक अर्थात 1/4 अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा में ऐन्सर OMR शीट पर देने होंगे। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 लिखित परीक्षा के पेपर चार खंडों में बंटा होगा जिनके टोटल नंबरों को मिलाकर न्यूनतम क्वालिफिकेशन अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षा में प्रश्नपत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।

Paper PartSubjectQuestionsMarks
Part-1Reasoning & Logical
Ability, Basic Computers
6060
Part-2General Knowledge, General
Science, Current Affairs
3535
Part-3Knowledge about crimes against
women & children and legal
provisions/rules relating to it
1010
Part-4History, Culture, Art, Geography,
Economy, and Polity of Rajasthan
4545
Total150150

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में 5 km की दौड़ रखी गई है। सामान्य कांस्टेबल को तय समय में दौड़ पूरी करने पर 30 अंक प्राप्त होंगे। जबकि ड्राइवर, बैंड, डॉग स्क्वाड को 20 नंबर मिलेंगे। इस बार दौड़ के नंबरों को विभाजित नहीं किया गया है बल्कि तय समय में दौड़ पूरी करने पर पूरे नंबर मिलेंगे। दौड़ का समय इस प्रकार है –

  • पुरुष: 5 km – 25 मिनट
  • महिला: 5 km – 35 मिनट
  • Ex-Serviceman: 5 km – 30 मिनट
  • Saharia & sc /st candidate ऑफ TSP एरिया: 5 km – 30 मिनट

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021: How to Apply?

  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए नीचे दी गई प्रक्रियाओं का पालन करके 10 नवंबर से 3 दिसंबर 2021 के बीच ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है:
  • सबसे पहले, आवेदकों को sso.rajasthan.gov.in पर एक अकाउंट बनाना होगा, यदि आपने पहले से अकाउंट बना रखा है तो अपनी आइडी से लॉगिन करें।
  • उसके बाद, recruitment portal पर क्लिक करके उसमें ongoing recruitment के अंतर्गत राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी और अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • फिर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना। उसके बाद आप अपना Application Form प्रिन्ट कर सकते है।

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Application Fee

  • सामान्य वर्ग और राजस्थान राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों हेतु: Rs. 500/-
  • SC, ST, OBC, EWS, TSP & Saharia के अभ्यर्थियों हेतु: Rs. 400/-

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Important Dates

Starting Date of Online Form10 November 2021
Last date of Application Form03 December 2021
Police Constable Exam Date25, 26 & 27 January 2022
Admit CardComing Soon
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Syllabus Click Here
Official Website Click Here
Admit Card Coming Soon

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 की परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 25, 26 और 27 जनवरी 2022 को आयोजित करवाई जाएगी।

How to download Rajasthan Police Constable 2021 Admit Card?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021-22 डाउनलोड करने का लिंक ऊपर दिया गया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here

Share This Article