Rajasthan Post Office Vacancy 2021, Postal Circle Recruitment 2021 Notification

Published:

Rajasthan Post Office Vacancy 2021 Postal Circle Bharti 2021 Notification: Rajasthan Post Office Vacancy in Hindi, Rajasthan Post Office Recruitment 2021, Rajasthan Post Office Vacancy 2021 official website, राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के अंतर्गत Postal Assistant, Postman और Multi Tasking स्टाफ के पदों के लिए भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है. Rajasthan Post Office Vacancy 2021 के लिए आवेदन 25 अक्टूम्बर से 06 दिसम्बर 2021 तक किया जा सकेगा. राजस्थान डाक विभाग भर्ती 2021 का आवेदन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के पदों के लिए आयुसीमा, योग्यता, How to Apply और अन्य सभी जानकारी नीचे दी गई है.

Rajasthan Post Office Vacancy 2021 Details

Post Office Recruitment 2021 Jaipur: हम आपको राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के विभन्न पदों की जानकारी देंगे, नीचे अलग अलग पोस्ट के लिए पदों की संख्या का विवरण दिया गया है.

Post NamePosts
Postal Assistant11
Postman08
Multi Tasking Staff (MTS)05
Total24
  • Postal Assistant – 11
  • Postman – 08
  • Multi Tasking Staff (MTS) – 05

Rajasthan Post Office Vacancy 2021 Age Limit

राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमेन के पदों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष रखी गई है. वहीं मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना भर्ती की लास्ट डेट को मानकर की जाएगी.

नोट: आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार आयुसीमा में छूट प्रदान की गई है.

एज्युकेशन और Govt. Job अलर्ट सबसे पहले पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें : Click Here

Rajasthan Post Office Recruitment 2021 Education Qualification

राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर अभ्यर्थी का 12वीं (10+2) कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. वहीं अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम कंप्युटर सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ होना चाहिए.

  • पोस्टिंग असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट : 12th Pass + कंप्युटर सर्टिफिकेट + Sports Eligibility
  • पोस्टमेन : 12th pass + कंप्युटर सर्टिफिकेट + LMV ड्राइविंग लाईसेन्स + Sports Eligibility
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS) : 10th pass + Sports Eligibility

Rajasthan Post Office Recruitment 2021 Salary

Rajasthan Post Office Vacancy 2021 Salary राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के विभिन्न पदों के लिए अलग अलग पे स्केल है जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.

  • पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट: 25000 – 81100/- (Level 4 Pay Matrix)
  • पोस्टमेन: 21700 – 69100/- (Level 3 Pay Matrix)
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ: 18000 – 56900/- (Level 1 Pay Matrix)

Rajasthan Post Office Vacancy 2021 Selection Process

Rajasthan Postal Circle Recruitment 2021 Sports Quota मेधावी खेल अभ्यर्थियों का चयन प्रोसेस निर्देशों के अनुसार नियुक्ति दी जाएगी. सेलेक्शन प्रोसेस जानने के लिए एक बार आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ लेवें. Rajasthan Post Office Recruitment 2021 Syllabus के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें.

How to Apply Rajasthan Post Office Vacancy 2021

  • राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देख लेवें.
  • राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए पात्र अभ्यर्थियों को इच्छित पोस्ट के लिए ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा.
  • अभ्यर्थी को ऑफिसियल वेबसाईट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
  • फॉर्म भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज फॉर्म के साथ सलग्न करने होंगे.
  • अपने वर्ग के अनुसार लागू आवेदन शुल्क को पोस्ट ऑफिस में भुगतान करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म पुरा भरने के बाद फॉर्म को इस पते पर स्पीड पोस्ट करना होगा. “The Assistant Director (Rectt.), O/o The Chief Postmaster General, Rajasthan Circle, Sardar Patel Marg, C-Scheme, Jaipur – 302007”

Rajasthan Post Office Vacancy 2021 Application Fee

राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये निर्धारित है. शुल्क का भुगतान भारत के किसी भी कंप्युटरीकृत पोस्ट ऑफिस में ई-भुगतान के माध्यम से करना होगा.

Rajasthan Post Office Recruitment 2021 Important Dates, Links

Rajasthan Post Office Vacancy Form Start Date25 October 2021
Last Date of Application Form06 December 2021
Offical NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Admit CardComing Soon

एज्युकेशन और Govt. Job अलर्ट सबसे पहले पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें : Click Here

Related articles

Recent articles