SBI CBO Notification 2021 For 1226 Posts Apply Online @bank.sbi/careers/

By N2K Staff

Follow Us

SBI CBO Notification 2021 For 1226 Cercle Based Officers Posts Apply Online: SBI CBO Notification 2021-22, SBI CBO Recruitment 2021, SBI CBO Vacancy 2021, SBI CBO Notification 2022 भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सर्कल बेस्ड ऑफिसर के 1226 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एसबीआई सीबीओ 2021 नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. एसबीआई सीबीओ भर्ती 2021 के 1226 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2021 तक किये जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर के 1226 पदों पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

SBI CBO Recruitment 2021 Vacancy Details

SBI CBO Notification भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर के 1226 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर के 1227 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 दिसम्बर 2021 से 29 दिसम्बर 2021 तक किये जा सकेंगे. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई करियर पोर्टल www.bank.sbi के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. एसबीआई सीबीओ नोटिफिकेशन, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सैलरी महत्वपूर्ण तिथियों और अन्य जानकारियाँ इस आर्टिकल में नीचे दी जा रही है.

RecruitmentSBI CBO 2021
Post NameCircle Based Officer (CBO)
Posts1226
Official Websitesbi.co.in

SBI CBO Recruitment 2021 Age Limit

एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती 2021 के पदों पर आवेदन करने के लिए अभयर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 दिसम्बर 2021 के आधार पर की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 01 दिसम्बर 2000 और 02 दिसम्बर 1991 के मध्य आती है वो इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा.

नोट:- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की गई है. आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

SBI CBO Recruitment 2021 Application Fee

एसबीआई सीबीओ 2021 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा. एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी अनुसार नीचे दिया गया है.-

  • सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदकों हेतु: 750 रुपये
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD के आवेदकों हेतु: Nil

SBI CBO Recruitment 2021 Education Qualification

एसबीआई सीबीओ भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य होगा. एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर के ली शैक्षणिक अर्हता स्नातक पास और 2 वर्ष का अनुभव माना गया है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.

Post NamePostsQualification
SBI Circle Based Officer1226Graduate + 2 Yrs Exp.

SBI CBO Recruitment 2021 Selection Process

एसबीआई सीबीओ के पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा. एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर 2021 के लिए चयन प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है-

  • Written Examination (लिखित परीक्षा)
  • Interview (साक्षात्कार)
  • Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
  • Medical Test (चिकित्सा परीक्षण)

SBI CBO Recruitment 2021 Exam Pattern

एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर 2021 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा के दो भाग होंगे जिनमें पहले भाग में 120 अंकों के 120 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आएंगे. परीक्षा समय 2 घंटे का होगा. वहीं दूसरे भाग 30 मिनट का होगा जिसमें अंग्रेजी भाषा संबंधी लेटर राईटिंग और निबंध के 50 अंकों के दो प्रश्न होंगे.

Objective Test:-

  • प्रश्न पत्र में 120 अंकों के कुल 120 प्रश्न आएंगे।
  • परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा.
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.
  • नेगेटिवे मार्किंग नहीं रखी गई है.
Name Of TestQues.MarksDuration
English Language303030 minutes
Banking Knowledge404040 minutes
General Awareness/ Economy303030 minutes
Computer Aptitude202020 minutes
Total1201202 Hours

Descriptive Test:-

इसमें अंग्रेजी भाषा से संबंधित लेटर राईटिंग और निम्बन्ध से संबंधित 50 अंकों के दो प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 30 मिनट की होगी.

SBI CBO 2021-22 Recruitment से संबंधित जानकारी सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here

How to Apply SBI CBO Recruitment 2021

आज हम आपको एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने का तरीका बताएंगे. नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें.

  • एसबीआई सीबीओ का आधिकारिक नोटिफिकेशन द्वारा अपनी पात्रता जांच लेवें.
  • एसबीआई के करियर पोर्टल पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है.
  • आवेदन फॉर्म को सही से भरें.
  • फॉर्म में मांगे गए डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.
  • अंत में शुल्क का भुगतान करें.
  • अब आप अपना आवेदन पत्र प्रिन्ट कर सकते है.

SBI CBO Important Links

Starting SBI CBO Online Form09 December 2021
Last Date of Application Form26 December 2021
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here

SBI CBO 2021 के आवेदन कब से शुरू होंगे?

एसबीआई CBO भर्ती 2021 के लिए आवेदन 09 दिसम्बर 2021 से शुरू होंगे।

SBI CBO Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का पुरा प्रोसेस ऊपर बताया गया है। www.sbi.co.in/career

SBI CBO Vacancy 2021 की लास्ट डेट क्या है?

एसबीआई सीबीओ भर्ती 2021 के आवेदन की लास्ट डेट 29 दिसम्बर 2021 है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Share This Article