Rajasthan Voter List 2021, Rajasthan Voter List PDF Download, Rajasthan Voter ID Correction Check Your Name in Voter List, राजस्थान वोटर लिस्ट में ऑनलाइन अपना नाम जोड़ें. मतदाता बनने के लिए विभाग के एप से घर बैठे बनाएं वोटर आइडी. How to add my name in voter list online. How can I check my voter card application status? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे चुनाव विभाग के एप द्वारा वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ सकते है. इसके अलावा आप अपने क्षेत्र की मतदाता सूची भी डाउनलोड करना जान पाएंगे. राजस्थान वोटर लिस्ट (Rajasthan Voter List) 2021-22 में Online अपना नाम जोड़ें.
Rajasthan Voter List 2021 ऑनलाइन नाम कैसे जोड़ें
Voter ID Card Registration Online in Rajasthan अगर आपकी उम्र 18 वर्ष हो गई है और आप वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाना चाहते है तो अब बीएलओ सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए VHA (वोटर हेल्पलाइन एप) के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस एप की सहायता से आपको घर बैठे अपने मोबाइल फोन में एप इंस्टॉल करके अपने मोबाईल नंबर से रजिस्टर करना होगा. इस एप द्वारा वोटर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए आसानी से आवेदन कर पाएंगे.
वर्तमान में बढ़ती डिजिटल साक्षरता को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार कागजी कार्यवाही को कम करके डिजिटल नवाचार पर जोर दे रही है. इस बार मतदाता पंजीकरण अभियान में आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए ऑनलाइन किये जा रहे है. ऑनलाइन आवेदन करवाने का एक फायदा यह भी है कि वोटर के नाम में त्रुटि की शिकायतें कम हो जाएगी.
How To Add Name Online in Voter List 2021-22
इलेक्शन कमिशन के वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) द्वारा कोई भी मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम खोजना, नए मतदाताओं द्वारा वोटर आइडी के लिए पंजीकरण करवाना तथा वोटर आइडी में प्रविष्टियों में त्रुटि में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
यहाँ वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना सीखें-
- सबसे पहले अपने मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल करें.
- फिर एप के लिए अपनी भाषा चुने.
- एप में प्रवेश करने पर कई ऑप्शन दिखेंगे जिनमें से Voter Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Voter Registration पर क्लिक करने पर छः ऑप्शन दिखेंगे जिनमें हमें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ‘न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन (फॉर्म 6)’ पर क्लिक करना है.
- फिर भारतीय के निवासी और विदेशी नागरिक के दो ऑप्शन दिखेंगे, जिनमें से भारतीय नागरिक पर क्लिक करना है.
- फिर लेट्स स्टार्ट पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर को OTP द्वारा वेरीफ़ाई करना होगा.
- इसके बाद अपनी नागरिकता, राज्य, जन्म दिनांक भरना होगा.
- इसके बाद आपकी जन्म तिथि को प्रमाणित करने का डॉक्यूमेंट अटैच करना होगा (आमतौर पर 10th क्लास की मार्कशीट).
- इसके बाद अपना नवीनतम फोटो अपलोड करें और बाकी जानकारी भरें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आपको संभालकर रखना है. इस रेफरेंस नंबर की सहायता से आप अपने आवेदन का स्टैटस चेक कर सकते है.
नोट:- यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं है, तो उनका ऑनलाइन आवेदन BLO द्वारा एप के जरिए किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके क्षेत्र के अनुसार बीएलओ अपॉइन्ट होगा जो वेरीफिकेशन के बाद आपकी एप्लीकेशन को एक्सेप्ट अथवा निरस्त करेगा.
How to track Voter ID Card Status
अपने वोटर आइडी के लिए आवेदन करने के बाद एप्लिकेशन स्टैटस जानने के लिए आपके पास रेफरेंस नंबर होना जरूरी है, जो आपको आवेदन करने के बाद मिलता है. How To Check Online Voter ID Card Application Status आवेदन की स्थिति जानने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें-
- आवेदन की स्थिति जानने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप के डैशबोर्ड में जाने के बाद Status of Application पर क्लिक करें.
- अब अपनी रेफरेंस आइडी डालकर Track Status पर क्लिक करें.
- इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति होगी.
Check Name in Rajasthan Election Voter List
Search Name in Voter List अगर आपको जानना है कि आपका नाम आपके क्षेत्र की वोटर लिस्ट में है या नहीं तो आप सही जगह पर है, हम आपको बताएंगे की कैसे आप वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है-
- इलेक्शन कमिशन की वेबसाईट ECI : Voter Information (electoralsearch.in) पर क्लिक करें.
- वेबसाईट पर जाने के बाद वहां अपना नाम, पिता का नाम, उम्र/जन्म तिथि, राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी दर्ज करें.
- Security कोड दर्ज करने के बाद सर्च करें और अपनी वोटर प्रोफाइल देख सकते है.
नोट:- यदि आपके पास आपका मतदाता पहचान पत्र है तो आप मतदाता पहचान पत्र क्रमांक और राज्य का नाम डालकर भी वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
Download Voter List of Your Village PDF राजस्थान वोटर लिस्ट
Rajasthan Voter List PDF Download अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको राजस्थान स्टेट इलेक्शन कमिशन राजस्थान की वेबसाईट State Election Commission, Rajasthan पर जाने के बाद वहाँ मांगी गई जानकारी जिले का नाम, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें. जिसके बाद आपकी ग्रामपंचायत के वार्ड अनुसार Voter List pdf downlaod कर सकते है.
How to use Voter Helpline App
वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन के जरिए निम्न प्रकार से नए वोटर रजिस्ट्रेशन अपडेट और अन्य डिटेल्स जमा कर सकते है- Voter Helpline App Tutorial
- इस एप द्वारा नए मतदाता खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने के लिए आवेदन कर सकते है.
- इस एप द्वारा पंजीकृत मतदाता एक निर्वाचन क्षेत्र से किसी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में आसानी से स्थानांतरण करवा सकता है.
- इस एप द्वारा कोई मतदाता सूची में शामिल किये जाने पर आपत्ति कर सकता है तथा नाम हटाने की मांग कर सकता है.
- इस एप के माध्यम से मतदाता सिर्फ अपने मोबाईल नंबर से लॉगइन होकर वोटर आइडी में चुनावी विवरण को बदल सकता है।
- मतदाता डीटेल में सुधार या एड्रैस में परिवर्तन के मामले में मतदाता अपने नए विवरण और एड्रैस के साथ डुप्लिकेट फोटो पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकता है.
- मतदाता एप में लोग-इन करके अपने आवेदन का रियल टाइम स्टैटस जान पाएगा.
- इस एप के जरिए मतदाता अपनी चुनावी और गैर-चुनावी सभी शिकायातें दर्ज करवा सकता है.
- इस एप की सहायता से मतदाता किसी भी उम्मीदवार की प्रोफाइल, शपथ पत्र आदि जान पाएंगे.
एज्युकेशन और Govt. Job अलर्ट सबसे पहले पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें : Click Here