BSF Constable Recruitment 2022 Notification for 2788 Posts, ऑनलाइन आवेदन शुरू

By N2K Staff

Follow Us

BSF Constable Recruitment 2022 Notification for 2788 Posts, ऑनलाइन आवेदन शुरू: BSF Constable Bharti 2022, BSF Constable Vacancy 2022 Notification सीमा सुरक्षा बल ने कांस्टेबल (ट्रैड्समेन) (male & female) के 2788 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में कॉबलर, टैलर, कूक, स्वीपर, बार्बर, इलेक्ट्रिशन, पेंटर, वेटर, वाटरमैन आदि विभिन्न ट्रैड्समैन की 2788 पदों पर विज्ञप्ति जारी की है. इच्छुक अभ्यर्थी बीएसएफ़ कांस्टेबल ट्रैड्समैन (CT) के लिए 15 जनवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है.

BSF Constable Recruitment 2022 Notification

BSF Constable Recruitment 2022 Job Summary

बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स में कांस्टेबल ट्रैड्समैन के 2788 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें ट्रैड्समैन के विभिन्न पद जैसे दर्जी, रसोइया, स्वीपर, नाई, मोची, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, ड्राफ्ट्समैन, वेटर, माली, वाटर मैन, वॉशर कैरियर शामिल है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाईट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Post NameBSF Constable Tradesman Recruitment 2022
OrganizationBSF (Border Security Force)
Notification Date15 January 2022
Job LocationIndia
CategoryGovernment Jobs

BSF Constable Recruitment 2022 Age Limit

बीएसएफ़ कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निश्चित की गई है. आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य स्पेशल केटेगरी के अभ्यर्थियों को सेंट्रल गवर्नमेंट के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है.

BSF Constable Recruitment 2022 Education Qualification

बीएसएफ़ कांस्टेबल वैकेन्सी 2022 के 2788 पदों पर आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही निम्न में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए-

  • Two years work experience in respective trades. OR
  • One year certificate course from Industrial Training Institute (ITI) of Vocational Institute with at least one year experience in the Trade: OR
  • Two years Diploma from Industial Training Institute in the trade or similar trade.

BSF Constable Recruitment 2022 Physical Eligibility

बीएसएफ़ कांस्टेबल ट्रैड्समैन रीक्रूटमेंट 2022 के लिए शारीरिक दक्षता मानदंड इस प्रकार है –

  • Height: For Male= 167.5 cm. & For Female= 157 cm.
  • Chest (For Male Only): 78 cm (बिना फुलाये) और 83 cm (फुलाने पर)

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को हाइट और चेस्ट में केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की गई है.

  • Height: For Male= 162.5 cm. & For Female= 155 cm.
  • Chest (For Male Only): 76 cm (बिना फुलाये) और 81 cm (फुलाने पर)

बीएसएफ़ कांस्टेबल भर्ती 2022 हेतु मेल और फीमैल के लिए भार का मापन उनकी उम्र के आधार पर तय किया जाएगा. शारीरिक मानदंड की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देखें जिसका लिंक नीचे दिया गया है.

BSF Constable Recruitment 2022 Selection Process

बीएसएफ़ कांस्टेबल रीक्रूटमेंट 2022 के 2788 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रोसेस इस प्रकार है-

  • Physical Standard Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Document Verification
  • Trade Test
  • Written Exam
  • Medical Test

How to Apply BSF Constable Tradesman Recruitment 2022

  • सबसे पहले बीएसएफ़ के रीक्रूटमेंट पोर्टल rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
  • वहां करंट रीक्रूटमेंट ओपनिंग सेक्शन में कांस्टेबल (ट्रैड्समैन) बीएसएफ़ ग्रुप सी के सामने ‘Apply Here’ पर क्लिक करें.
  • फिर अपना नाम, मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी डालकर OTP से लॉगइन होना है. यह आपकी लॉगइन आइडी बन जाएगी.
  • फिर स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर केंडिडेट लॉगइन के सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अपनी आइडी से लॉगइन होकर BSF Constable (Tradesman) भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते है.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन शुल्क जमा होने के बाद आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म प्रिन्ट कर सकते है.

BSF Constable Recruitment 2022 Important Links

Start BSF Constable Online Form15 January 2022
Last Date Online Application Form28 February 2022
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official Websiterectt.bsf.gov.in
Join Telegram/WhatsApp GroupClick Here

BSF Constable Recruitment 2022 नोटिफिकेशन कितने पदों पर जारी किया गया है?

बीएसएफ़ कांस्टेबल ट्रैड्समैन भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन 2788 पदों पर जारी किया गया है।

BSF Cosntable Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा क्या है?

18 से 23 वर्ष

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Share This Article