REET Bharti 2022 मुख्यमंत्री गहलोत ने की घोषणा, मई 2022 में रीट के 20000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन

By N2K Staff

Follow Us

REET Bharti 2022 मुख्यमंत्री गहलोत ने की घोषणा, मई 2022 में रीट के 20000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन: REET 2022, REET Vacancy 2022, REET New Recruitment 2022 राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट 2022 के 20000 नए पदों पर भर्ती परीक्षा की घोषणा कर दी है. 30 दिसम्बर 2022 को मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने ट्विटर हैन्डल के माध्यम से रीट 2022 के लिए 20000 पदों की परीक्षा 14 और 15 मई 2022 को आयोजित करवाए जाने की घोषणा की है. रीट शिक्षक भर्ती 2022 राजस्थान के ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे? रीट रीक्रूटमेंट 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, एप्लिकेशन फीस सहित पदों की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है.

REET 2022 Notification For 20000 Posts

REET Recruitment 2022 Notification रीट भर्ती 2021 में पदों को 30000 से 50000 करने की मांग अभ्यर्थियों द्वारा पिछले दो महीने से की जा रही थी. हजारों अभ्यर्थियों ने इसके लिए आंदोलन कर रहे है. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट भर्ती 2022 के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 20000 नए पदों पर भर्ती की घोषणा की है. मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए रीट 2022 के लिए 20000 पदों की परीक्षा 14 और 15 मई 2022 को आयोजित करवाए जाने की घोषणा की है.

REET Bharti 2022 Announcement

मुख्यमंत्री गहलोत- “वर्ष 2022 में 14-15 मई को रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है, जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।” मुख्यमंत्री का ये फैसला इस समय आया है जब कुछ अभ्यर्थी रीट भर्ती 2021 के लिए पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे है. ये फैसला निश्चित रूप से छात्रों के लिए एक खुशखबरी है.

REET Bharti 2022 Application Fee

रीट भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार रहने वाला है- रीट लेवल प्रथम अथवा लेवल द्वितीय के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये रहेगा जबकि रीट लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रहेगा.

REET Bharti 2022 Education Qualification

REET Level-1 Qualification:

  • Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2- year Diploma in Elementary Education (by whatever name known). OR
  • Senior Secondary (or its equivalent) with at least 45% marks and passed 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) in accordance with the NCTE (Recognition, Norms and Procedure) Regulation, 2002. OR
  • Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4- year Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed). OR
  • Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2- year Diploma in Education (Special Educaton). OR
  • Graduation and two year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) passed.

REET Level-2 Qualification:

  • Graduation and 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) passed. OR
  • At least 50% marks either in Graduation or post Graduation and B.Ed. passed or appearing in final year of Bachelor in Education (B.Ed). OR
  • Graduation with at least 45% marks and 1-year B.Ed. passed, in accordance with the NCTE (Recognition, Norms and Procedure) Regulations issued from time to time in this regard. OR
  • Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4- year Bachelor in Elementary Education (B.El.Ed). OR
  • Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4- year B.A. /B.Sc.Ed. or B.A.Ed./B.Sc.Ed. OR
  • Graduation or post Graduation with at least 50% marks and 1-year B.Ed. (Special Education) passed or appearing in final year of B.Ed (Special Education).

REET Bharti 2022 Exam Pattern & Syllabus

रीट 2022 परीक्षा पैटर्न रीट 2022 प्रथम एवं द्वितीय लेवल के लिए 150-150 अंकों के बहुविकल्पी प्रश्न होंगे, परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे रहेगी. रीट भर्ती 2022 लेवल-1 और लेवल-2 का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है-

REET Level 1 Exam Pattern

  • अधिकतम 150 अंकों के 150 प्रश्न होंगे.
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के होंगे.
  • परीक्षा का समय 2.30 घंटे का होगा.
विषय (Subject)कुल प्रश्नकुल अंक
बाल विकास और शिक्षण विधियाँ3030
भाषा-1 (हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/गुजराती)3030
भाषा-2 (हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/गुजराती)3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
Total150150

REET Level 2 Exam Pattern

  • अधिकतम 150 अंकों के 150 प्रश्न होंगे.
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के होंगे.
  • परीक्षा का समय 2.30 घंटे का होगा.
विषय (Subject)कुल प्रश्नकुल अंक
बाल विकास और शिक्षण विधियाँ3030
भाषा-1 (हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/गुजराती)3030
भाषा-2 (हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/गुजराती)3030
गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन6060
Total150150

REET Bharti 2022 Selection Process

रीट परीक्षा में पास होने के लिए केटेगरी वाइज़ न्यूनतम अंक लाना आवश्यक है. रीट भर्ती 2022 सिलेक्शन प्रोसेस नीचे दिया गया है. रीट लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय दोनों के लिए परीक्षा 150-150 प्रश्नों की होती है, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होता है. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होता है. रीट परीक्षा ओएमआर आधारित होती है जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के होते है.

रीट प्रथम श्रेणी में अभयर्थी के 150 अंक में से जितने अंक आए है उसी के आधार पर मेरिट बनेगी. इसमें अब कोई अतिरिक्त अंक नहीं जुड़ेंगे. वहीं रीट द्वितीय श्रेणी के लिए मेरिट रीट परीक्षा के 150 नंबर का 90 प्रतिशत वैटेज और 10 प्रतिशत स्नातक के अंक मिलाकर बनेगी.

S.NCategoryMin. Passing Marks
1सामान्य/अनारक्षित60
2अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)55
3समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक50
4दिव्यांग (निशक्तजन) श्रेणी के नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति40
5सहरिया जनजाति के अभ्यर्थी36

REET Bharti 2022 Important Links

REET 2022 Application Form Start DateComing Soon
Last Date to Apply Online FormComing Soon
Official NotificationComing Soon
REET 2022 Exam Date14 & 15 May 2022
Official WebsiteClick Here

REET Bharti 2022 Notification कितने पदों के लिए जारी किया जाएगा?

रीट भर्ती 2022 नोटिफिकेशन 20000 पदों के लिए जारी किया जाएगा।

REET Bharti 2022 की एग्जाम डेट क्या है?

रीट भर्ती 2022 के 20000 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 14 और 15 मई 2022 को किया जाएगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Share This Article