WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSF Group C Recruitment 2021 Online Form, Notification, 92,300 Salary, 72 Posts

By News2Know Staff

Follow Us

BSF Group C Recruitment 2021 Online Form: BSF Group C Vacancy 2021 Online Form, Border Security Force Group C Bharti 2021, BSF Group C Bharti 2021 Apply Online सीमा सुरक्षा बाल (BSF) ने BSF ग्रुप सी ट्रैडमेन के 72 रिक्तियों को भरने के लिए नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है. सीमा सुरक्षा बल में इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी बीएसएफ के ऑफिसियल भर्ती पोर्टल rectt.bsf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है. बीएसएफ़ ग्रुप सी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर से 29 दिसम्बर 2021 तक किए जा सकेंगे. आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.

BSF Group C Tradesman Recruitment 2021

सेंट्रल गवर्नमेंट की नोकारियों की तलाश करने वालों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. बीएसएफ़ ग्रुप सी भर्ती 2021 के तहत कुल 72 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसमें कांस्टेबल के 65 पद, हेड कांस्टेबल के 6 पद और एएसआई (सहायक उप-निरीक्षक) के 1 पद शामिल है.

Post NamePosts
Assistant Sub Inspector 01
Head Constable (Carpenter) 04
Head Constable (Plumber) 02
Constable (Generator Mechanic) 28
Constable (Generator Operator) 24
Constable (Lineman) 11
Constable (Sewerman) 02
Total72

BSF Group C Bharti 2021 Age Limit:

बीएसएफ़ ग्रुप सी भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडबल्यूडी, महिला और अन्य आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट दी गई है.

BSF Group C Recruitment 2021 Educational Qualification

जो अभ्यर्थी बीएसएफ़ ग्रुप सी के 72 रिक्तियों के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, उनके लिए शैक्षणिक योग्यता की पात्रता नीचे बताई गई है. बीएसएफ़ ग्रुप सी के आवेदन के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेवें.

सहायक उप-निरीक्षक के पदों के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से ड्राफ्टमेनशिप (सिवल) में डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों के लिए अभ्यर्थी को मेट्रिक पास के साथ साथ संबंधित ट्रैड में आईटीआई का प्रमाण पत्र होना चाहिए.

  • Assistant Sub Inspector: Diploma in Draftmanship (Civil)
  • Head Constable (Carpenter): ITI in Carpenter
  • Head Cosntable (Plumber): ITI in Plumber
  • Constable (Generator Mechanic): ITI in Diesel/Motor Mechanic (3 Yrs. Experience)
  • Constable (Generator Operator): ITI in Electician/Wireman/Diesel/Motor Mechani (3 Yrs. Experience)
  • Cosntable (Lineman): ITI in Electrician Wireman/Lineman (3 Yrs. Experiece)
  • Constable (Sewerman): 10th pass with Experiece

BSF Group C Recruitment 2021 Selection Process

BSF Group C Recruitment 2021 की लिखित परीक्षा में प्रश्न सामान्य बुद्धि और तर्क (रीज़निंग), General Awareness और तकनीकी विषयों से संबंधित आएंगे. परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 45% और SC व ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 40% न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य होगा.

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
  • मेडिकल टेस्ट (Medical Test)
  • डॉक्यूमेंट सत्यापन (Document Verification)

BSF Group C Bharti 2021 Salary

ASI (DM Grade-III) के पदों के लिए सैलरी 92,300 रुपये से 29,200 रुपये, हेड कांस्टेबल कारपेंटर और हेड कांस्टेबल प्लमर के लिए सैलरी 81,100 रुपये से 25,500 के बीच होती है. वहीं कांस्टेबल सीवरमेन, जनरेटर ऑपरेटर, जनरेटर मेकेनिक और लाइनमेन की सैलरी 69,100 रुपये से 21700 रुपये तक होती है.

How to Apply BSF Group C Vacancy Form 2021

बीएसएफ़ ग्रुप सी भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा पास करने के बाद एक शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट सत्यापन किया जाएगा.

  • सबसे पहले बीएसएफ़ रीक्रूटमेंट पोर्टल पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
  • होमपेज पर रीक्रूटमेंट ओपनिंग के सेक्शन पर क्लिक करें.
  • पेज ओपन होने पर उसमें बीएसएफ़ ग्रुप सी रीक्रूटमेंट के आगे अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना नाम, मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी डालकर OTP से लॉगइन होना है. यह आपकी लॉगइन आइडी बन जाएगी.
  • फिर स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर केंडिडेट लॉगइन के सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अपनी आइडी से लॉगइन होकर BSF Group C भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते है.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन शुल्क जमा होने के बाद आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.

BSF Group C Recruitment 2021 Important Links

Starting Date of Online Form15 Nov. 2021
Last Date Online Application Form29 Dec. 2021
Official Portalbsf.gov.in
Apply Online FormClick Here
Official NotificationClick Here

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Tags

Share This Article
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now