Indian Air Force Recruitment 2022 AFCAT 01/2022 Notification Apply Online

By N2K Staff

Follow Us

Indian Air Force Recruitment 2022 AFCAT 2022 Notification Released Apply Online: Indian Air Force AFCAT इंडियन एयरफोर्स ने 01/2022 एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के तहत फ्लाइंग ब्रांच, परमानेंट कमिशन और शॉर्ट सर्विस कमिशन में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ब्रांच में कई पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. Indian Air Force AFCAT Recruitment भारतीय वायुसेना ने अपने रोजगार समाचार पत्र में कमिशन अधिकारी की भर्ती के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 01/2022 के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है.

इच्छुक अभ्यर्थी AFCAT 01/2022 भर्ती के लिए आवेदन करने से पूर्व योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस और अन्य जानकारियाँ यहाँ से प्राप्त कर सकते है. इंडियन एयरफोर्स ग्राउन्ड ड्यूटी में फ्लाइंग ब्रांच और परमानेंट कमिशन और शॉर्ट सर्विस कमिशन के 317 पदों पर आवेदन 01 दिसम्बर 2021 से 30 दिसम्बर 2021 तक किये जाएंगे.

Indian Air Force Recruitment 2022 AFCAT Age Limit

  • Flying Branch: AFCAT 01/2022 के लिए फ्लाइंग ब्रांच शाखा के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष रखी गई है. आयु की गणना 01 जनवरी 2023 को मानकर की जाएगी. अर्थात् जिन अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 02 जनवरी 1999 से 01 जनवरी 2003 के बीच में है वो AFCAT 2022 के लिए अप्लाइ कर सकते है.
  • Ground Duty (Technical & Non-Technical) Branches: ग्राउन्ड ड्यूटी के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 01 जनवरी 2023 को मानकर की जाएगी. अर्थात जिन अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 02 जनवरी 1997 से 01 जनवरी 2003 के बीच में है वो AFCAT 2022 के लिए अप्लाइ कर सकते है.

Indian Air Force Recruitment 2022 AFCAT Application Fee

AFCAT 01/2022 के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं NCC Special Entry के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें, जिसका लिंक नीचे दिया गया है.

Indian Air Force Recruitment 2022 AFCAT Education Qualification

AFCAT 01/2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता सुनिश्चित कर लेनी चाहिए. AFCAT Eligibility Criteria इंडियन एयरफोर्स AFCAT 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई है.-

  • फ्लाइंग ब्रांच के लिए: अभ्यर्थी का 10+2 में गणित और भौतिकी में कम से कम 50% अंक और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ किसी भी विषय में न्यूनतम तीन साल के डिग्री कोर्स के साथ स्नातक.
  • ग्राउन्ड ड्यूटी (Technical): अभ्यर्थी का 10+2 में गणित और भौतिकी में कम से कम 50% अंक और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में न्यूनतम तीन साल के डिग्री कोर्स के साथ स्नातक या प्रोद्योगिकी में स्नातकोत्तर या ऐरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की सेक्शन A व B परीक्षा में न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण.
  • ग्राउन्ड ड्यूटी (Non-Technical): अभ्यर्थी का 10+2 में गणित और भौतिकी में कम से कम 50% अंक और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ किसी भी विषय में न्यूनतम तीन साल के डिग्री कोर्स के साथ स्नातक.
  • NCC Special Entry (Flying Branch): एनसीसी एयर डिवीजन ‘C’ सर्टिफिकेट 01 दिसम्बर 2017 को या उसके बाद लिया गया हो. अन्य योग्यता फ्लाइंग ब्रांच के जैसे ही.

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Indian Air Force Recruitment 2022 AFCAT Selection Process

AFCAT 01/2022 भर्ती के विभिन्न पदों हेतु चयन एएफसीएटी लिखित परीक्षा, Officers Intelligence Rating Test और Pictures Perception and Discussion Test, Psychological Testt तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

  • AFCAT Written Exam.
  • Officers Intelligence Rating Test & Picture Perception and Discussion Test, Psychological Test.
  • Group Discussion/ Interview.

Indian Air Force Recruitment 2022 AFCAT Exam Pattern & Syllabus

इंडियन एयरफोर्स की AFCAT 2022 भर्ती की लिखित परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है. अभ्यर्थी एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेवें.

Neme of ExamQues.MarksTime
AFCAT1003002 Hours
Engineering Knowledge Test (EKT)5015045 Minute

AFCAT 2022 Syllabus

इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2022 AFCAT 01/2022 के लिखित परिक्षा में सामान्य अंग्रेजी का ज्ञान, General Awareness (इतिहास, भूगोल, पर्यावरण, सामान्य विज्ञान, कला-संस्कृति, समसामयिक विषय), Numeric Ability (गणित), रीजनिंग और मिलिट्री ऐप्टिट्युड टेस्ट आदि से रिलेटेड प्रश्न आएंगे. अभ्यर्थी इंडियन एयरफोर्स की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर एयरफोर्स भर्ती के सेलेबस की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Indian Air Force Recruitment 2022 AFCAT Salary

इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2022 AFCAT 01/2022 में चयन होने के बाद Candidate को सातवें वेतन आयोग के Pay Matrix Level-10 के अनुसार सैलरी दी जाएगी. (56,100 – 1,10,700) इसके अलावा मिलिट्री सर्विस पे 15,500 भी मिलेंगे.

How to Apply Indian Air Force Recruitment AFCAT 2022

इंडियन एयरफोर्स एएफसीएटी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 दिसम्बर 2021 से 30 दिसम्बर 2021 तक भरे जा सकेंगे.

  • AFCAT की आधिकारिक वेबसाईट के होमपेज पर candidate login पर क्लिक करना है.
  • फिर Not Yet Register? Register Here पर क्लिक करें.
  • अपनी ईमेल आइडी से साइन-अप करना होगा जिससे आपकी ईमेल आइडी पर सिस्टम जेनरैटेड पासवर्ड आएगा.
  • इस आइडी-पासवर्ड से लॉगइन होना है, इसके बाद आपको पासवर्ड रेसेट करने को कहा जाएगा.
  • पासवर्ड रेसेट करने के बाद भविष्य में उपयोग के लिए उस पासवर्ड को सुरक्षित रख लें.
  • लॉगइन होने के बाद Application Form Filling पर क्लिक करें.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें.
  • फीस का सफल भुगतान होने के बाद आपको Application Number प्राप्त हो जाएंगे.

Indian Air Force Recruitment 2022 AFCAT Important Date, Links

Starting AFCAT Online Application Form01 Dec. 2021
Last Date of Online Form30 Dec. 2021
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
AFCAT Exam DateComing Soon
AFCAT Admit CardComing Soon

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Share This Article