WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

REET Counselling 2022 Rajasthan REET Level 1 & 2 Counselling 2022 Online Application Form

By News2Know Staff

Follow Us

REET Counselling 2022 Rajasthan REET Level 1 & 2 Counselling 2022 Online Application Form: REET Counselling 2021 Notification, REET Third Grade Teacher Online Form 2022 Rajasthan, REET Level 1 Level 2 Counselling 2021 Schedule Process राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय का रिजल्ट जारी कर दिया है. रीट 2021 में लेवल 1 के अंतर्गत बीएसटीसी के छात्रों को लिया गया है वहीं रीट लेवल 2 में बीएड डिग्री वालों को लिया गया है. राजस्थान रीट भर्ती 2021 के अंतर्गत राजस्थान थर्ड ग्रैड टीचर के 31000 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. रीट 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2022 से 09 फरवरी 2022 तक भरे जाएंगे.

रीट थर्ड ग्रैड अध्यापक भर्ती 2021-22 में पदों का सब्जेक्ट वाइज़ वर्गीकरण इस प्रकार रहने की संभावना है- अंग्रेजी के 4100 से अधिक पद, सामाजिक विज्ञान के 2500 से ज्यादा और गणित, विज्ञान के 3100 से ज्यादा पद रहेंगे. रीट के 31000 पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, जिन्हें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सचूलों में लगाया जाएगा. REET Counselling 2022 रीट थर्ड ग्रैड टीचर भर्ती काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म 10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 तक भरे जायेगे.

Rajasthan REET Third Grade Online Form 2022

राजस्थान रीट थर्ड ग्रैड ऑनलाइन फॉर्म 2022 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. रीट लेवल फर्स्ट के लिए रीट परीक्षा में आए नंबरों के आधार पर सीधी मेरिट बनेगी. रीट प्रथम श्रेणी में अभयर्थी के 150 अंक में से जितने अंक आए है उसी के आधार पर मेरिट बनेगी. इसमें अब कोई अतिरिक्त अंक नहीं जुड़ेंगे. वहीं रीट द्वितीय श्रेणी के लिए मेरिट रीट परीक्षा के 150 नंबर का 90 प्रतिशत वैटेज और 10 प्रतिशत स्नातक के अंक मिलाकर बनेगी.

काउंसलिंग के लिए निदेशालय द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है तथा काउंसलिंग के लिए विशेष पोर्टल भी बनेगा जहां से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. रीट भर्ती 2021-22 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. आप नीचे दिए डाउनलोड लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है. जनवरी 2022 के प्रथम सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाईट पर रीट थर्ड ग्रैड टीचर के लिए विषयवार पदों का वर्गीकरण उपलब्ध करवाया जाएगा. रीट भर्ती 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2022 से 09 फरवरी 2022 तक किये जाएंगे.

REET Counselling 2022 Online Form Application Fee

REET Counselling 2021 के लिए आवेदन शुल्क क्या है? राजस्थान रीट तृतीय श्रेणी शिक्षक ऑनलाइन फॉर्म 2022 के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे दी गई है।

  • For General, OBC (Creamy Layer)/MBC and other state candidates: 100/-
  • For OBC (Non-creamy Layer)/MBC and EWS Candidates: 70/-
  • For Persons with disabality, SC, ST, Sahariya Candidates: 60/-

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

REET Level 1 Level 2 Counselling 2022 Schedule & Process

रीट तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31000 पदों के लिए भर्ती की तैयारियां पूरी की कर ली गया है। राजस्थान रीट लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल और आवेदन का प्रोसेस जल्द ही आधिकारिक वेबसाईट पर जारी किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए विशेष पोर्टल बनाया जाएगा. रीट लेवल 1 और लेवल 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद लेवल 1 की मेरिट 150 अंकों के आधार पर निकली जाएगी. जबकि लेवल 2 के लिए 150 अंकों का 90 फीसदी वैटेज और 10 फीसदी स्नातक के अंकों को मिलकर मेरिट निकाली जाएगी. रीट थर्ड ग्रैड टीचर लेवल 1 और लेवल 2 काउंसलिंग 2022 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है.

REET Counselling 2022 Minumum Passing Marks

Rajasthan REET Third Grade Teacher 2021 Minimum Passing Marks रीट लेवल 1 और लेवल 2 के अभ्यर्थियों की केटेगरी वाइज़ न्यूनतम अंकों की अर्हता नीचे बताई जा रही है.

REET Level 1 Minimum Passing Marks: रीट लेवल फर्स्ट की मेरिट रीट परीक्षा में 150 अंकों में से हासिल किये गए अंकों के आधार पर बनेगी. इसमें अतिरिक्त कोई अंक नहीं जुड़ेगा.

CategoryMin. Marks
General60%
OBC, SC, ST, EWS55%
Ex-Serviceman, Widow50%
Handicapped40%
Sahriya Tribe36%

REET Level 2 Minumum Passing Marks: रीट लेवल 2 के लिए मेरिट रीट परीक्षा के 150 अंकों का 90% वैटेज और स्नातक के अंकों का 10% को मिलाकर बनेगी.

CategoryMin. Marks
General60%
OBC, SC, ST, EWS55%
Ex-Serviceman, Widow50%
Handicapped40%
Sahriya Tribe36%

REET Counselling 2021 Important Links

REET काउंसलिंग की सूचना सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here

Start Third Grade Online Application Form10 January 2022
Last Date Online Application Form09 February 2022
Apply OnlineComing Soon
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram or WhatsApp GroupClick Here

REET Counselling 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

रीट काउंसलिंग 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी से 9 फरवरी 2022 तक भरे जाएंगे।

REET Counselling 2021-22 के लिए विज्ञप्ति कितने पदों के लिए जारी होगी?

REET Counselling 2022 के लिए 31000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Tags

Share This Article
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now