REET Level 1 Cut Off 2022 रीट काउन्सलिंग 2022 लेवल 1 कट ऑफ जारी, यहाँ से चेक करें

By N2K Staff

Follow Us

REET Level 1 Cut Off 2022 रीट काउन्सलिंग 2022 लेवल 1 कट ऑफ जारी, यहाँ से चेक करें: REET Level 1st Counselling Result 2022, REET Counselling Result 2022, REET Level 1 Cut Off 2021-22 रीट लेवल 1st काउन्सलिंग प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. शिक्षा विभाग ने राजस्थान के प्राथमिक विद्यालयों में 15500 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके अंतर्गत आज शिक्षा विभाग ने रीट लेवल प्रथम की कट ऑफ आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दिया है.

REET Level 1 Cut Off 2022

अध्यापक लेवल 1 सामान्य व विशेष शिक्षा के पदों को शीघ्र भरने और युवाओं को जल्द नियुक्ति देने के सरकार के संकल्प को पूरा करने की दिशा में विभाग द्वारा इन पदों की भर्ती (2021-22) के एक महत्वपूर्ण चरण को पूरा करते हुए विज्ञापित 15500 पदों के वर्गवार दो गुणा आशार्थियों की सूची आज जारी कर दी है. आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके रीट लेवल 1st की ऑफिसियल कट ऑफ देख सकते है.

REET Level 1 Cut Off 2022

रीट लेवल प्रथम की कट ऑफ जारी कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने आज रीट लेवल 1 के कुल 15500 पदों पर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों हेतु विद्यार्थियों का चयन कर लिया है. 15500 पदों के लिए कुल पदों के दो गुने यानी 31,000 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद अब दो सप्ताह के भीतर दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा. रीट लेवल 1 में चयनित अभ्यर्थियों को मार्च 2022 के अंत तक नियुक्ति दी जानी संभव है.

CategoryREET 2021 Marks
General130
EWS124
OBC127
SC119
ST110
Saharia54

रीट लेवल 1 कट ऑफ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here

अभी श्रेणी वार रीट लेवल 1 की 2 गुना की कटऑफ जारी हुई है, इसलिए एक नंबर पर हजारों अभ्यर्थी हैं. ऐसे में दस्तावेज सत्यापन के बाद फाइनल कटऑफ 2-3 नंबर बढ़ने की अनुमानित संभावना है l

REET Level 1st Teacher Merit List 2022 Result

REET Level 1 Merit List & Cut Off 2022 जारी कर दी गई है. इस बार रीट लेवल प्रथम के 15500 पदों के लिए 125000 आवेदन किए गए थे. राजस्थान शिक्षा विभाग ने दस्तावेज सत्यापन के लिए रीट प्रथम लेवल के 15500 पदों के लिए कुल पदों के दो गुने अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की है. आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से रीट प्रथम लेवल रिजल्ट 2022 देख सकते है.

Join Telegram

How to Check REET Level 1 Result 2022

रीट काउंसलिंग रिजल्ट 2022 कैसे चेक करें? रीट लेवल प्रथम काउंसलिंग रिजल्ट 2021-22 चेक करने के बारे में संपूर्ण प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है तथा रीट लेवल 1 कट ऑफ 2022 चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है.

  • सबसे पहले रीट की अधिकारीक वेबसाईट पर जाएं.
  • वहां Result REET-2022 (only Level-1) पर क्लिक करें.
  • फिर अपना रोल नंबर, नाम, माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट करें.
  • सबमिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा जिसे आप प्रिन्ट करवा सकते है.

REET Level 1 Cut Off 2022

REET Level 1 Result 2022 Cut OffClick Here
REET Level 1 Document Verification 2022Next 2 Weeks
REET Counselling 2022 District AllotmentLast Week of March 2022
REET Level 1 ResultClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram/WhatsApp GroupClick Here

REET Level 1 Cut Off 2022 कब जारी की जाएगी?

रीट लेवल 1 काउन्सलिंग 2022 की कट ऑफ जारी कर दी गई है।

REET Level 1 Counselling 2022 डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कब करवाया जाएगा?

रीट काउन्सलिंग लेवल 1 के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन मार्च 2022 में करवाए जाएंगे।

Share This Article
- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -