SSC CGL 2022 Notification, Exam Date Out, Application Form, Eligibility, Admit Card, Syllabus & Exam Pattern: SSC CGL 2021, SSC Combined Graduate Level Examination 2021 Notification, SSC CGL Exam Date 2022, SSC CGL 2021-22 Exam Date, Syllabus, Exam Pattern, Notification स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने वर्ष 2021-22 के लिए परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. एसएससी सीजीेएल 2022 की आधिकारिक अधिसूचना 23 दिसम्बर 2021 को जारी कर दी गई है. SSC Combined Graduate Level Examination 2021 के Tier-1 की परीक्षा 22 अप्रैल 2022 को आयोजित करवाई जाएगी. इस पोस्ट में हम एसएससी सीजीएल 2022 के लिए योग्यता, सिलेबास, एग्जाम पैटर्न, सिलेक्शन प्रोसेस, एप्लिकेशन फॉर्म सहित सभी जानकारियां उपलब्ध करवाएंगे.
SSC CGL 2022 Notification
SSC CGL Recruitment 2021-22: एसएससी सीजीएल 2022 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 23 दिसम्बर 2021 को कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है. एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 दिसम्बर 2021 से 23 जनवरी 2022 तक भरे जाएंगे. एसएससी सीजीएल 2021-22 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी जारी कर दिया गया है. यहाँ हम आपको SSC CGL Exam 2021-22 के लिए योग्यता, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, एप्लिकेशन फीस आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे.
What is SSC CGL
एसएससी सीजीएल क्या है? कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) विभिन्न सरकारी मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में ग्रैड-बी और ग्रुप-सी श्रेणी के पदों के लिए एसएससी सीजीएल एग्जाम का आयोजन करता है. एसएससी सीजीएल की फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमिशन कम्बाइन्ड ग्रैजुएट लेवल (SSC CGL – Staff Selection Commisstion Combined Graduate Level) है. SSC CGL Exam चार चरणों में आयोजित करवाए जाते है. इन चरणों को tier कहा जाता है. इस चरणों में से दो चरण कंप्युटर आधारित (CBE) होते है जबकि दो ऑफलाइन होते है.
SSC CGL 2022 Application Fee
SSC CGL 2021-22 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है. महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग और भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क भरे जाएंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल एसबीआई के माध्यम से चालान के रूप में अथवा एसबीआई नेट बैंकिंग या अन्य बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा.
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
SSC CGL 2022 Eligibility Criteria
एसएससी सीजीएल 2021-22 पात्रता: एसएससी सीजीएल परीक्षा 2021 के लिए पात्रता में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा आदि की जानकारी दी जाएगी. SSC CGL 2021 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता का स्तर स्नातक लेवल का होगा. वहीं विभिन्न पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है.
SSC CGL 2022 Age Limit
एसएससी सीजीएल 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं विभिन्न पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा का निर्धारण किया गया है. आरक्षित वर्ग के अभयार्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है. आयु की गणना 01 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है. ऑफिसियल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है.
SSC CGL 2022 Education Qualification
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2021-22 के लिए शैक्षणिक योग्यता: जैसा कि परीक्षा के नाम (संयुक्त स्नातक स्तर) से ही आप जान सकते है SSC CGL 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास होगी. अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. नीचे SSC CGL Exam 2021 के लिए विभिन्न पदों की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दी जा रही है.-
- Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer:
- Essential: Bachelor’s Degree from a recognized University.
- Desirable: CA/CS/MBA/Cost & Management Accountant/ Masters in Commerce/Masters in Business Studies.
- Junior Statistical Officer: Bachelor’s Degree in any subject from a recognized University with minimum 60% in Mathematics at 12th standard level OR Bachelor’s Degree in any subject with Statistics as one of the subjects at degree level.
- Compiler Posts: Bachelor’s Degree from any recognized University with Economics or Statistics or Mathematics as compulsory or Elective Subject.
- All Other Posts: Bachelor’s Degree with any subject from a recognized University or equivalent.
SSC CGL 2022 Selection Process
एसएससी सीजीएल के लिए चयन प्रक्रिया को चार चरणों में विभाजित किया गया है. जिसमें Tier-1, Tier-2, Tier-3 और Tier-4 शामिल है. इनमें पहले के दो चरण कंप्युटर बेस्ड एग्जाम है वहीं शेष दो एग्जाम ऑफलाइन आधारित होंगे.
- Tier-1 में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी Tier-2 और Tier-3 के लिए पात्र होंगे.
- Tier-1,2 और 3 पास करने वाले अभ्यर्थी Tier-4 के लिए योग्य होंगे (अगर लागू हो तो)
- SSC CGL की अंतिम मेरिट लिस्ट Tier-1,2 और 3 तीनों के सभी अंकों को मिलाकर जारी की जाएगी.
- Tier-I: Computer Based Examination
- Tier-II: Computer Based Examination
- Tier-III: Pen and Paper Mode (Descriptive Paper)
- Tier-IV: Computer Proficiency Test/ Skill Test (wherever applicable)/ Document Verification
SSC CGL Exam 2022 Syllabus & Exam Pattern
एसएससी सीजीएल के लिए चयन प्रक्रिया को चार चरणों में विभाजित किया गया है. जिसमें Tier-1, Tier-2, Tier-3 और Tier-4 शामिल है. इनमें पहले के दो चरण कंप्युटर बेस्ड एग्जाम है वहीं शेष दो एग्जाम ऑफलाइन आधारित होंगे. SSC CGL Exam Pattern 2022 की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-
Tiers | Mode of Examination | Time | Ques. | Marks |
Tier-1 | Online | 1 Hour | 100 | 200 |
Tier-2 | Online | 2 Hours | 400 | 600 |
Tier-3 | Offline | 1 Hour | 1 Paper | 100 |
Tier-4 | Offline | 15 minutes (each module) | Dest/CPT | Qualifying (33%) |
How to Apply SSC CGL 2022
How to fill SSC CGL Application Form 2022: एसएससी सीजीएल 2022 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से किये जा सकेंगे. अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर्मचारी चयन कमिशन आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट ssc.nic.in के माध्यम से कर सकेंगे.
- सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की अधिकारीक वेबसाईट पर जाएं.
- होमपेज पर लॉगइन सेक्शन में न्यू यूजर? रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें. अपना नाम और ईमेल आइडी व पासवॉर्ड डालकर सबमिट करें.
- आपको अपनी ईमेल आइडी पर लॉगइन आइडी पासवर्ड भेज दिए जाएंगे.
- फिर से वेबसाईट के होमपेज पर जाएं और लॉगइन सेक्शन में पूर्व में मिले आइडी पासवर्ड से लॉगइन होना है.
- आपके सामने एप्लिकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- एप्लिकेशन फॉर्म को सही से भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- जिन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क लागू है, वे आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म प्रिन्ट करवा सकते है.
SSC CGL 2022 से संबंधित सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
SSC CGL 2022 Important Date, Links
Authority | SSC |
Exam Name | CGL |
Starting SSC CGL Application Form | 23 December 2021 |
Last Date Apply Online Form | 23 January 2022 |
SSC CGL Exam Date | April 2022 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | ssc.nic.in |
What is the last date to apply for SSC CGL Exam 2022?
The last date to apply online for SSC CGL 2022 is 23 January 2022. The application form’s starting date is 23 December 2021.
What is the age limit to apply for the SSC CGL Exam?
The age limit to apply for the SSC CGL Examination is different for various SSC CGL Posts. The Minimum Age Limit to apply for SSC CGL Exam is 18 years.
What is the Full Form of SSC CGL?
The full form of SSC CGL is Staff Selection Commission Combined Graduate Leve. स्टाफ सिलेक्शन कमिशन संयुक्त स्नातक स्तर (SSC CGL)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here