WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

VMOU Admission 2022 Starts Application Form, Fees, Eligibility, Last Date

By News2Know Staff

Follow Us

VMOU Admission 2022 Application Form, Fees, Eligibility, Last Date: VMOU New Admission 2022, VMOU BA Admission 2022, VMOU B.Sc Admission 2022, VMOU BA Admission Form 2022 Last Date, VMOU Admission 2022 Application Fee वर्धमान महावीर खुला विद्यालय द्वारा जनवरी 2022 सत्र के लिए एडमिशन शुरू कर दिए गए है. वीएमओयू एडमिशन सत्र जनवरी 2022 के अंतर्गत फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे है. 12वीं पास विद्यार्थी BA, B.Sc, B.Com, BLIS, DLIS, BCA, BBA आदि कोर्सेज के लिए एडमिशन फॉर्म भर सकते है.

अगर आप वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में admission लेना चाहते है तो इसके लिए हम आपको इस पोस्ट में एडमिशन फीस, आवश्यक दस्तावेज, एडमिशन की लास्ट डेट, एग्जाम डेट सहित कोर्स की पूरी जानकारी दे रहे है. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन जनवरी 2022 सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2022 (Extended) है.

VMOU Admission 2022

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में सत्र जनवरी 2022 के लिए एडमिशन शुरू कर दिए गए है. वीएमओयु कोटा द्वारा साल में दो सत्रों में विभिन्न कोर्सेज के लिए एडमिशन किए जाते है – जनवरी और जुलाई सत्र. इस वर्ष के जुलाई सत्र 2022 के लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने एडमिशन शुरू कर दिए है. जुलाई 2022 सत्र के एग्जाम जून 2023 में करवाए जाएंगे.

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में BA, B.Sc, B.Com, BLIS, DLIS, MSc Entrance Exam, BCA Entrance Exam आदि कोर्सेज के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे. आवेदन करने से पूर्व विद्यार्थी पहले यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई गाइड्लाइन्स जरूर पढ़ लें.

VMOU Admission 2022 Process

VMOU Admission 2022 Application Form वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन का प्रोसेस सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रैजूएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अलग अलग होता है. जहां सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और ग्रैजुएशन लेवल कोर्स जैसे BA, B.Sc, B.Com, BLIS, BCA, DLIS आदि के लिए सीधा यूनिवर्सिटी की वेबसाईट vmou.ac.in पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.

वहीं वीएमओयू में पोस्ट ग्रैजुएशन लेवल कॉर्स जैसे MSc, MCA आदि हेतु एडमिशन के लिए पहले एन्ट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाया जाता है. जिसके बाद मेरिट के आधार पर एडमिशन किए जाते है. एन्ट्रेंस एग्जाम के लिए विद्यार्थी को पहले ऑनलाइन अप्लाइ करना होता है. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में एन्ट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की लास्ट डेट 29 सितंबर 2022 (Extended) है.

Vardhman Mahaveer Open University Admission 2022 Eligibility Criteria

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा जुलाई 2022 सत्र के लिए विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन लेवल के कोर्स के लिए एडमिशन शुरू कर दिए है. इन कोर्सेज के लिए आवेदन करने से पहले विद्यार्थी उस कोर्स के लिए अपनी योग्यता चेक कर लेवें. वरना यूनिवर्सिटी द्वारा एडमिशन फॉर्म को रिजेक्ट किया जा सकता है.

VMOU Admission 2022 Eligibility For Certificate Courses:

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. OR
  • BAP/BCP/BSCP Examination passed from VMOU or equivalant.

VMOU Admission 2022 Eligibility For Diploma Courses:

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. OR
  • BAP/BCP/BSCP Examination passed from VMOU or equivalant.

VMOU Admission 2022 Eligibility For UG Courses:

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. OR
  • BAP/BCP/BSCP Examination passed from VMOU or equivalant.

VMOU Admission 2022 Eligibility For PG Courses:

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम तीन साल का ग्रैजुएशन कॉर्स किया हुआ होना चाहिए. OR समकक्ष.

VMOU Kota Application Form 2022

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा जनवरी सत्र के लिए एडमिशन शुरू कर दिए है. एडमिशन की लास्ट डेट 29 सितंबर 2022 रखी गई है. यूनिवर्सिटी के किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी की उस कॉर्स के लिए योग्य होना चाहिए. वीएमओयू में एडमिशन फॉर्म भरते समय सही ईमेल आइडी और मोबाईल नंबर दें जिससे कोर्स से संबंधित जानकारी समय पर आप तक पहुँच सके.

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में एडमिशन के लिए विभिन्न कोर्सेज के लिए कोर्स शुल्क की जानकारी नीचे दी जा रही है. यहाँ हम आपको सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन लेवल के कोर्सेज के लिए एडमिशन फीस की जानकारी दे रहे है.

VMOU Kota Admission Fee

Course NameDurationFees (1st year)
BA3 Years4400/-
B.Sc3 Years11000-12000/-
(Acc. to Subject)
B.COM3 Years4400/-
BLIS1 Year
(With Bachelor’s Degree)
7900/-
DLIS1 Year3500/-
BCA3 Years10400/-

How to Apply for VMOU Admission 2022

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन हेतु आवेदन करने का प्रोसेस स्टेप बाइ स्टेप नीचे बताया गया है –

  • Visit official website of the VMOU kota. Even Click on direct link given below.
  • Click on Apply for Admission July 2022 section.
  • Select your preferred year to admission. If you apply for first year, Click on Fresh Admission.
  • Choose your preferred course which you want to apply.
  • Start filling the Admission form for VMOU Admission July 2022.
  • Fill your Name, Father and Mother Name and your Email, Mobile number carefully.
  • Upload the scanned copy of your documents, photograph and signature.
  • Check all the details in form and submit the application form to Pay Fee.
  • You can pay fee via Net-Banking or e-Mitra KiOsk.
  • After paying fee successfully, you can download the application form and fee receipt.

It is recommended that you must take the hard copy of your admission form and fee receipt as important information like registration number and payment details are given on them.

VMOU Admission 2022 Important Dates

VMOU Kota की समस्त जानकारी के लिए हमारा टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें: Click Here

Name of the UniversityVardhman Mahaveer Open University, Kota
Admission SessionJuly 2022
VMOU Admission Form Last Date29 September 2022
(Extended)
Apply OnlineClick Here
VMOU Exam DateJune 2023
Official Websitevmou.ac.in

VMOU Kota Admission 2022 फॉर्म की लास्ट डेट क्या है?

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के जनवरी 2022 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त 2022 तक किए जाएंगे।

VMOU Admission 2022 की फीस कितनी है?

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 हेतु विभिन्न कोर्सेज की फीस की जानकारी ऊपर दी गई है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Tags

Share This Article
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now