RBSE 9th 11th Time Table 2022 आरबीएससी द्वारा कक्षा 1st से 4th, 6th, 7th, 9th और 11th का टाइम टेबल जारी, यहाँ देखें

By FreeGuy

Follow Us

RBSE 9th 11th Time Table 2022 आरबीएससी द्वारा कक्षा 1st से 4th, 6th, 7th, 9th और 11th का टाइम टेबल जारी, यहाँ देखें: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान की सभी स्कूलों में सभी कक्षाओं के वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. आरबीएससी ने कक्षा 1 से 4, कक्षा 6 एवं 7, कक्षा 9वीं एवं 11वीं का परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. इससे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10th और 12th बोर्ड परीक्षा 2022 का टाइम टेबल जारी किया था. वहीं 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल इसी सप्ताह जारी किया जाएगा. आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से राजस्थान की सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते है.

RBSE 9th 11th Time Table 2022

RBSE Class 1 to 4 Time Table 2022

Rajasthan All School Exam Time Table 2022 (Class 1st to 4th, 6th, 7th, 9th, 11th):

कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान द्वारा कक्षा 1 से 4, कक्षा 6 और 7 तथा कक्षा 9 और 11 के वार्षिक परीक्षा 2022 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. राजस्थान के सभी विद्यालयों के कक्षा-01 से 04 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा 2021-22 का आयोजन नहीं किया जाकर विद्यार्थी का सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) प्रक्रियान्तर्गत पोर्टफोलियो के अनुसार तथा शिक्षकों द्वारा किए गए आकलन के आधार पर किया जाना है। आवश्यकतानुसार पेन एण्ड पेपर टेस्ट भी लिया जाना है. कक्षा 1 से 4 के लिए परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.

RBSE Class 6th 7th Time Table 2022

कक्षा 06 व 07 की वार्षिक परीक्षा का आयोजन (प्रश्न पत्र निर्माण) विद्यालय स्तर पर ही किया जाना है. तथा कक्षा 1 से 4, कक्षा 6 एवं 7 की परीक्षा विद्यालय स्तर पर प्रथम 6 कार्य दिवसों में संपन्न कर ली जाए ताकि परीक्षा परिणाम बनाने में सुविधा हो। कक्षा 6 एवं कक्षा 7 के लिए परीक्षा अवधि 2 घंटे 30 मिनट की रहेगी।

RBSE 9th 11th Time Table 2022

RBSE 9th 11th Time Table 2022: सभी सरकारी और गैर सरकारी माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के विद्यार्थियों हेतु वार्षिक परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल से 11 मई 2022 तक जिला समान परीक्षा योजना के तहत जिला स्तर पर किया जाएगा. राजस्थान की सभी स्कूलों के कक्षा 09 व 11 के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 2021-22 का आयोजन 28 अप्रैल 2022 से 11 मई 2022 के मध्य करवाया जाएगा. कक्षा 9 एवं 11 के लिए परीक्षा का समय 2 घंटे 45 मिनट का रहेगा.

राजस्थान वार्षिक परीक्षा 2022 सिलेबस

कोविड महामारी के कारण विद्यालयों द्वारा समय पर पुरा कोर्स न करवा पाने के मद्देनजर RSCERT एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा समस्त कक्षाओं के लिए संक्षिप्तिकृत पाठ्यक्रम वार्षिक परीक्षा 2022 हेतु निर्धारित किया गया है. उक्त संक्षिप्तिकृत पाठ्यक्रम के आधार पर ही वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र निर्माण/आयोजन किया जाएगा-

  • राजस्थान वार्षिक परीक्षा 2021-22 के लिए 21 जून 2021 से आरंभ किए गए “आओ घर में सीखे-2.0 कार्यक्रम’ के अंतर्गत संचालित स्माइल 3.0 द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल अध्ययन सामग्री, गृहकार्य वर्कशीट, व्हाट्सएप तथा PWA क्विज इत्यादि उपलब्ध करवाये जा रहे है, जिसका संधारण विद्यालय में विद्यार्थी पोर्टफोलियो में किया जा रहा है.
  • साथ ही कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को कार्य पुस्तिकाएं (workbooks) भी उपलब्ध कराई गई हैं। कक्षा 1 से 4 तक के लिए किए जाने वाले आकलन तथा कक्षा 6 व 7 के लिए विद्यालय स्तर पर आयोज्य होने वाली परीक्षा/आकलन में विद्यार्थियों की (Back grade competency) विगत कक्षा की दक्षता (कोविड -19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर विगत सत्र में वंचित दक्षताओं के सुधार हेतु) का भी मूल्यांकन किया जाना सुनिश्चित किया जाए.
  • सत्र 2021-22 हेतु बहुवैकल्पिक प्रश्नों को भी सम्मिलित किया जाएगा.
  • अन्य अति-लघुत्तरात्मक, लघुत्तरात्मक एवं निबंधात्मक प्रश्नों में आंतरिक विकल्प (यथा, या, अथवा कोई दो) उपलब्ध करवाए जाएंगे.
  • निबंधात्मक प्रश्नों की संख्या कम की जानी है.
  • यथा संभव परीक्षा तैयारी हेतु परीक्षा योजना (पैटन) के अनुरूप नमूने के प्रश्न पत्र (मॉडल प्रश्न पत्र) विद्यालय अथवा जिला समान परीक्षा द्वारा विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए जाएं। कक्षावार प्रश्न पत्र पैटर्न निम्नानुसार रखा जाना प्रस्तावित हैं

RBSE 9th 11th Time Table 2022

Rajasthan All School Exam Time Table 2022 (Class 1st to 4th, 6th, 7th, 9th, 11th) Downlaod:

Rajasthan Annual Exam Time Table 2022Click Here
Official WebsiteClick Here
Education PortalClick Here
Share This Article